यूनिवर्सिटी का नाम: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
यूनिवर्सिटी का विवरण: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी यूपी के वाराणसी में है. पहले इसे केवल काशी विद्यापीठ के नाम से ही जाना जाता था लेकिन बाद में इसे महात्मा गांधी को पुनः समर्पित किया गया और उनका नाम इसके साथ जोड़ दिया गया. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च की पढ़ाई होती है. काशी विद्यापीठ की स्थापना असहयोग आंदोलन के समय 10 फरवरी सन् 1921 वाराणसी में हुई थी. गांधीजी ने इसकी आधारशिला रखी थी. जुलाई 1963 में इसे यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग द्वारा मानद यूनिवर्सिटी घोषित किया गया. इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2014 की लिस्ट में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी को 44वां स्थान दिया गया है.
पता: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी-221002, यूपी.
फोन: 91 542-2225472, 2223160, 2221268
फैक्स: 0542-2225472, 2221268,
वेबसाइट: www.mgkvp.ac.in