यूनिवर्सिटी का विवरण: पंजाबी यूनिवर्सिटी, पंजाब के पटियाला में है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 30 अप्रैल 1962 को हुई थी. इस विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य पंजाबी भाषा के विकास और पंजाबी संस्कृति के प्रसार को प्रोत्साहित करना था. यह विश्व का दूसरा ऐसा विश्वविद्यालय है जिसका नाम किसी भाषा के नाम पर रखा गया है, पहला विश्वविद्यालय, इब्रानी (हिब्रू) विश्वविद्यालय, इजराइल है. पंजाबी यूनिवर्सिटी का परिसर 316 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है.
पता: NH 64, अर्बन एस्टेट, फेस II, पटियाला, पंजाब 147002
फोन: 0175 304 6367
वेबसाइट: www.punjabiuniversity.ac.in