scorecardresearch
 

52 साल के करोड़पति मेयर लाल बत्ती में मैट्रिक परीक्षा देने पहुंचे

59 साल के करोड़पति मेयर शिव सिंह अपनी लाल बत्ती गाड़ी में दसवीं परीक्षा देने पहुंचे. उनके परीक्षा केन्द्र पर पहुंचते ही वहां के छात्रों और व्यवस्थापकों में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
Mayour Shiv Singh
Mayour Shiv Singh

ऐसे समय में जब लोग अलग-अलग वजहों से पढ़ाई से दूर हो रहे हों, ठीक उसी समय भरतपुर के 59 वर्षीय मेयर शिव सिंह ने पूरी दुनिया के समक्ष अद्भुत नजीर पेश की है. वे इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में बतौर छात्र शामिल हुए हैं.

Advertisement

शिव सिंह राजस्थान के बेहद समृद्ध शहर भरतपुर के मेयर हैं और करोड़पति भी. मेयर होने की वजह से उन्हें सरकार की ओर से लाल बत्ती लगी गाड़ी भी दी गई है. मेयर शिव सिंह जब पहले-पहल परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे तो वहां के छात्रों और व्यवस्थापकों में हड़कंप मच गया. लेकिन जब वे बतौर छात्र उनकी निर्धारित सीट पर बैठे तो सबको मामला समझ में आ गया.

परीक्षा केन्द्र पर वे अपनी लाल बत्ती वाली गाड़ी में ही गए थे, हालांकि उनकी लाल बत्ती पर कैप लगी हुई थी. वह बताते हैं कि साल 1971-72 में किन्हीं वजहों से उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी और यह बात उन्हें हमेशा सालती रही है.

उड़न दस्ते ने उतरवा लिए जूते...
परीक्षा के बीच में जब चेकिंग के लिए उड़न दस्ता पहुंचा तो उन्होंने मेयर से जूते उतारने को कहा. मेयर ने बिना किसी वाद-विवाद के जूते उतार कर उन्हें सहयोग किया. परीक्षा खत्म होते ही वे वहां से रवाना हो गए.

Advertisement

मेयर शिव सिंह करोड़पति हैं...
59 साल के मेयर शिव सिंह भरतपुर के धनाढ्य लोगों में शुमार किए जाते हैं. वे एक करोड़पति हैं और शहर में पेट्रोल पंप के अलावा उनके कई और कारोबार भी हैं.

Advertisement
Advertisement