scorecardresearch
 

इंडिया टुडे-नीलसन सर्वे 2015: फाइन आर्ट्स में बेस्ट है बीएचयू

बीएचयू का विजुअल आर्ट्स विभाग परंपरा और आधुनिकता के मेल को अपनी शिक्षा का आधार बनाता है और यह मिश्रण वाकई लाजवाब है.

Advertisement
X
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

परंपरा और आधुनिकता के मेल से नए आयाम उजागर होते हैं. यह कहने में भले बड़बोलापन लगे लेकिन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के विजुअल आर्ट्स फैकल्टी के छात्रों का यही मूल मंत्र है. इसके डीन प्रोफेसर हीरालाल प्रजापति बताते हैं, “कला की मूल अवधारणा पर टिका रहने वाला हमारा देश में इकलौता इंस्टीट्यूट है. हम छात्रों की क्षमता और गुणों के संपूर्ण विकास के लिए परंपरा के साथ ही आधुनिकता की भी शिक्षा देते हैं.”

कई दशक से आर्ट और डिजाइन की शिक्षा में विलक्षणता का पुट देने के लिए फैकल्टी में भारतीय परंपरावादियों और पश्चिमी अकादमिकों के साथ-साथ प्रयोगवादियों और शोध आधारित रुझानों को तरजीह दी गई है. इसलिए एप्लाइड आर्ट्स विभाग की प्रिंटिंग लैब में पारंपरिक लेटर प्रेस प्रिंटिंग मशीन भी है तो कमरे के बाहर ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन भी लगाई गई है. विविध तरह के उपकरणों के बारे में प्लास्टिक आर्ट्स के विभागाध्यक्ष विनोद कुमार कहते हैं, “हम इंस्टीट्यूट में छात्रों को बुनियादी अवधारणा से पारंपरिक तरीकों के जरिए परिचित कराते हैं. हमारी लैब में छात्र मूर्तिशिल्प गढऩे के लिए साल में 30 क्विंटल तक कांस्य का इस्तेमाल कर सकते हैं. देश में किसी भी आर्ट इंस्टीट्यूट में इतनी धातु का इस्तेमाल नहीं होता.” यही बातें इसे खास बनाने में अहम भूमिका अदा करती हैं.

विभाग में करीब 600 छात्रों को 20 अध्यापक पढ़ाते हैं. ये सभी प्रतिष्ठित कलाकार हैं और शोध कार्य में भी जुटे हुए हैं. फैकल्टी ग्रेजुएशन (बीएफए), पोस्ट ग्रेजुएशन (एमएफए) डिग्रियों के साथ पेंटिंग, टेक्सटाइल डिजाइन, एप्लाइड आर्ट्स, प्लास्टिक आर्ट्स (मूर्तिशिल्प) और पॉटरी-सेरामिक में पीएचडी की सुविधा भी प्रदान करता है.
इसकी शुरुआत 1950 में कला संगीत भारती के नाम से हुई, जिसमें पेंटिंग, मूर्तिशिल्प और संगीत डिप्लोमा दिया जाता था. 1963 में डिग्री कोर्स शुरू हुआ और 1978 में विजुअल आर्ट्स फैकल्टी बनने की इसकी यात्रा लंबी है. इसके लिए यह भी बड़ा सम्मान है कि जिस साल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी अपना शताब्दी वर्ष मना रही है, उसी साल इसे इंडिया टुडे समूह-नीलसन के बेस्ट कॉलेज सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान हासिल हुआ है.

Advertisement
Advertisement