scorecardresearch
 

मेरठ में अनूठी पहल, बिग बॉस के तर्ज पर छात्रों के लिए रियलिटी शो का आयोजन

मेरठ में बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है. एक घर जिसमें चारो तरफ कैमरे लगे हुए हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि इस घर में लोगों झगड़े नहीं विज्ञान के प्रयोग देखने को मिलेंगे. यहां देश भर से चुने हुए विज्ञान के छात्र 10 दिनों तक रहेंगे और अलग-अलग प्रयोगों के माध्यम से काफी कुछ जानेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मेरठ में बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है. एक घर जिसमें चारो तरफ कैमरे लगे हुए हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि इस घर में लोगों झगड़े नहीं विज्ञान के प्रयोग देखने को मिलेंगे. यहां देश भर से चुने हुए विज्ञान के छात्र 10 दिनों तक रहेंगे और अलग-अलग प्रयोगों के माध्यम से काफी कुछ जानेंगे.

Advertisement

यह अनूठी पहल की है मेरठ के जिला विज्ञान क्लब एवं प्रगति विज्ञान संस्था और प्रोद्योगिकी परिषद लखनऊ ने. जिस घर में ये बच्चे रहेंगे उसे विज्ञान घर का नाम दिया गया है. इस घर को जिले के ट्रांस्लम स्कूल में तैयार किया गया है. सोमवार को प्रदेश कैबिनेट मंत्री मनोज सिन्हा ने विज्ञान घर का उद्घाटन किया. उन्होंने इसे एक अच्छी पहल बताया. सिन्हा ने कहा, 'हमें उम्मीद है यह अनूठी पहल कामयाब रहेगी और अगले साल और भी बड़े स्तर पर आयोजित होगी.'

इस विज्ञान घर को साइंस से संबंधित कई मॉडल्स से सजाया गया है. इस घर में रहने के लिए देश भर से 20 छात्रों का चयन किया गया है. अब ये छात्र अगले 10 दिनों तक कैमरों की निगरानी में इस घर में रहेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे छात्र भी काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है यह विज्ञान घर उन्हें काफी कुछ सिखाएगा. आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि यह पहल कामयाब रहेगी.

Advertisement
Advertisement