बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बर्गर खासा पसंद हैं. पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि किसी बर्गर की अधिकतम कीमत कितनी हो सकती है. 100, 200 या 500 रुपये. जी नहीं, दुबई में एक ऐसा बर्गर तैयार किया जिसकी कीमत सैकड़ों में नहीं बल्कि लाखों में है.
जानिए दुनिया की 18 अजीबो-गरीब फैक्ट्स के बारे में
दुबई के एक रेस्टोरेंट में दुनिया का सबसे महंगा बर्गर तैयार किया गया, जिसकी नीलामी 10,000 डॉलर में हुई है. अगर भारतीय करेंसी में इसे समझें तो इसकी कीमत 6,56,300 रुपये है.
इस फिल्म के लिए चल गई थीं लाठियां
इसे बनाने वाले शेफ ने इस बर्गर काे 'Seven Emirates Burgerstack' का नाम दिया है.
दरअसल, इस बर्गर को एक खास वजह से तैयार किया गया. स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली संस्था पिंक कैरावन ने इसका आयोजन किया था और सबसे महंगे बर्गर की नीलामी के जरिये संस्था ने स्तन कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए राशि एकत्रित किया.
सबसे अमीर भारतीय दिलीप सांघवी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें
यानी नीलामी से मिलने वाली राशि को स्तन कैंसर से पीड़ित मरीजों के इलाज में लगाया जाएगा.
इस आयोजन की मदद से पिंक कैरावन संस्था ने स्तन कैंसर बीमारी से लड़ने के लिए करीब 1,08,700 दीनार की राशि जमा कर ली है.