scorecardresearch
 

जानें कितने में बिका दुनिया का सबसे महंगा बर्गर

क्या आपने कभी सबसे महंगा बर्गर देखा है या उसके बारे में सुना है. दुबई में एक 6.5 लाख रुपये का एक बर्गर नीलाम किया गया. जानिये कैसा है यह बर्गर और आख‍िर क्यों तैयार किया गया इसे...

Advertisement
X
बर्गर
बर्गर

Advertisement

बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बर्गर खासा पसंद हैं. पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि किसी बर्गर की अध‍िकतम कीमत क‍ितनी हो सकती है. 100, 200 या 500 रुपये. जी नहीं, दुबई में एक ऐसा बर्गर तैयार किया जिसकी कीमत सैकड़ों में नहीं बल्कि लाखों में है. 

जानिए दुनिया की 18 अजीबो-गरीब फैक्ट्स के बारे में

दुबई के एक रेस्टोरेंट में दुनिया का सबसे महंगा बर्गर तैयार किया गया, जिसकी नीलामी 10,000 डॉलर में हुई है. अगर भारतीय करेंसी में इसे समझें तो इसकी कीमत 6,56,300 रुपये है.

इस फिल्म के लिए चल गई थीं लाठियां

इसे बनाने वाले शेफ ने इस बर्गर काे 'Seven Emirates Burgerstack' का नाम दिया है.

दरअसल, इस बर्गर को एक खास वजह से तैयार किया गया. स्तन कैंसर के खि‍लाफ लड़ाई लड़ने वाली संस्था पिंक कैरावन ने इसका आयोजन किया था और सबसे महंगे बर्गर की नीलामी के जरिये संस्था ने स्तन कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए राश‍ि एकत्र‍ित किया.

Advertisement

सबसे अमीर भारतीय दिलीप सांघवी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

यानी नीलामी से मिलने वाली राशि को स्तन कैंसर से पीड़ित मरीजों के इलाज में लगाया जाएगा. 

इस आयोजन की मदद से पिंक कैरावन संस्था ने स्तन कैंसर बीमारी से लड़ने के लिए करीब 1,08,700 दीनार की राशि जमा कर ली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement