बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं परीक्षा के बाद अब 12वीं बोर्ड परीक्षा 2018 की तारीखों को ऐलान कर दिया है. साथ ही बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टाइम टेबल जारी किया, परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना टाइम टेबल देख सकते हैं.
टाइम टेबल के अनुसार बोर्ड 6 फरवरी से 16 फरवरी 2018 के बीच 12वीं परीक्षा का आयोजन करेगा और इस बार प्रेक्टिकल परीक्षा भी पहले ही आयोजित करवा ली जाएंगी. बोर्ड ने पहले ही प्रेक्टिकल परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया था, जिसका आयोजन जनवरी में कर दिया जाएगा.
गलत तरीके से किया फेल, तो हाई कोर्ट ने बिहार बोर्ड पर लगाया 5 लाख का जुर्माना
वहीं बीएसईबी चेयरपर्सन आनंद किशोर का कहना है कि प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन अगले महीने 14 नवंबर से 21 नवंबर के बीच किया जाएगा. टाइमटेबल के अनुसार परीक्षा दो पारियों में करवाई जाएगी, जिसमें पहली पारी 9.45 बजे से 1 बजे तक और दूसरी पारी 1.45 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
वायरल हुआ बिहार बोर्ड का पेपर, कश्मीर को बताया अलग देश
बता दें कि पिछले बार आयोजित हुई 12वीं कक्षा की परीक्षा में 12,40,168 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 7,94,622 स्टूडेंट फेल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ सकती है.