Bihar Class 10 Result 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इस हफ्ते 10 वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम घोषित करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार अपनी आवश्यकता के अनुसार, सॉफ्ट कॉपी या परिणाम का एक पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, "बिहार बोर्ड बहुत जल्द BSEB 10 वीं परिणाम की घोषणा करेगा, लेकिन परिणाम घोषणा की तारीख अभी तय नहीं की गई है. परिणाम 2-3 दिनों के बाद जारी नहीं किया जाएगा.
बता दें, इस साल बिहार में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल की तुलना में इस साल परिणाम बेहतर आने की उम्मीद है. इस साल 12वीं बोर्ड के परिणाम वास्तव में पिछले साल के मुताबिक काफी बढ़िया रहे. बीएसईबी ने 30 मार्च में कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर इतिहास रच दिया था.
बता दें, बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की आंसरशीट चेकिंग की प्रक्रिया 2 मार्च को शुरू हो गई थी. ऐसे में बिहार बोर्ड 28 दिनों के अंदर 30 मार्च को रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया. बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 16 फरवरी, 2019 को समाप्त हुई है. बता दें, इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा करीब 13 लाख छात्रों ने दी थी.
जानें- कैसे देखें कक्षा 12वीं के परिणाम
स्टेप 1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट 'BSEB 10th (Matric) results' पर जाएं.
स्टेप 2- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- फिर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी अपलोड करें.
स्टेप 4 - उसके बाद अपने नतीजे देख लें और उसे प्रिंट कर लें.
आपको बता दें, बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 5 अप्रैल को 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है ऐसी खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिसके बाद BSEB अधिकारियों ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि ये फेक खबर है, छात्र ऐसी खबरों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम 15 अप्रैल को जारी कर सकता है.