Bihar 10th Result 2019: पिछले साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में जुमई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय का बोलबाला रहा है . इस साल कक्षा 10वीं 80.73 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं इस परीक्षा में पहला स्थान सावन राज भारती ने हासिल किया है. जिन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं यानी उन्हें 97.2 फीसदी मार्क्स मिले हैं. आपको बता दें, सावन सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र हैं. यहीं नहीं उनके अलावा अन्य टॉपर भी इसी स्कूल के छात्र हैं.
आपको बता दें, 96.6 फीसदी अंकों के साथ रौनित राज ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज ने कब्जा किया है. इन्हें 96.2 फीसदी अंक हासिल हुए हैं.
कैसा है सिमुलतला आवासीय विद्यालय
बिहार के जमुई जिले में है सिमुलतला स्कूल. इसे 'मिनी शिमला' भी कहा जाता है. यहां घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बना है. विद्यालय की स्थापना 9 अगस्त 2010 को की गई थी.
कैसे होता है एडमिशन
इस स्कूल में क्लास 6 से एडमिशन होता है. कुल सीट्स 60 होती हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा ली जाती है. ये परीक्षा बिहार बोर्ड लेता है.
कैसी है स्कूल की दिनचर्या
सुबह 4.30 बजे स्कूल में सब उठ जाते हैं. सुबह एक्सरसाइज और प्रार्थना के बाद आठ बजे से दो बजे दिन तक बच्चे स्कूल में पढते हैं. फिर बीच में ब्रेक होता है. शाम 6.30 से रात 9.30 तक सेल्फ स्टडी का टाइम होता है. रात 10 बजे छात्रों के सोने का समय है. खास बात ये है कि छात्रों को पढ़ते समय कोई भी समस्या आए तो अध्यापक पूरे समय उनकी समस्या सुलझाने के लिए मौजूद रहते हैं.
अंग्रेजी में होती है पढ़ाई
यहां बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक्स और NCERT किताबों से पढ़ाई कराई जाती है. पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी है. छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए को-करिकुलर एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं.
हर साल देता है टॉपर
इससे पहले 2015 की मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में आने वाले 31 में से 30 छात्र यहीं के थे. फिर 2016 में भी इसी विद्यालय से टॉपर था. आपको बता दें, पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे जिसमें टॉपर्स लिस्ट में टॉप 3 स्थान पर कब्जा करने वाली छात्राएं सिमुलतला से ही थी और टॉप-10 में रहने वाले 23 परीक्षार्थियों में से 16 उम्मीदवार इसी स्कूल के थे.
ये थे साल 2018 के बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर
पिछले साल पहला स्थान प्रेरणा राज ने 91.4 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. वहीं दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने कब्जा किया है. टॉपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर अनुप्रिया कुमारी हैं, जो कि जमुई सिमुलतला स्कूल की ही हैं.