scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड: कल है केमिस्ट्री - पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा, एक दिन पहले रखें इन बातों का ध्यान

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा: कल है केमिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा... अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो ऐसे करें तैयारी...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन (BSEB) ने 2019 की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो गई और ये परीक्षा फरवरी तक चलेगी. कल बिहार बोर्ड की पांचवीं परीक्षा है.  जहां पहली शिफ्ट में केमिस्ट्री  (I.Sc.) की परीक्षा और दूसरी शिफ्ट में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा का  आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें, बिहार बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं को दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप बिहार बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर आप इन विषयों में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

केमिस्ट्री विषय के लिए टिप्स

केमिस्‍ट्री की तैयारी कर रहे हैं तो जान लें इस विषय में फॉर्मूले याद करना सबसे ज्यादा जरूरी है. साथ ही थ्‍योरी पार्ट को समझना भी काफी जरूरी है. परीक्षा के एक दिन पहले आप अच्छे से थ्योरी पार्ट का रिवाइज कर लें. और फॉर्मूले पढ़ लें.

Advertisement

केमिस्ट्री के न्यूमेरिकल्स के सवाल भी पूछे जाएंगे. न्यूमेरिकल के सवालों में आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं. एक दिन पहले आप इन बातों का ध्यान रखें की परीक्षा में न्यूमेरिकल्स के सवाल किस स्ट्रैटजी के साथ सॉल्व कर सकते हैं.

पॉलिटिकल साइंस विषय के लिए टिप्स

पॉलिटिकल साइंस एक स्कोरिंग विषय है. अगर आपने अपनी टेक्स्ट बुक्स को अच्छे से पढ़ा है तो आप इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं. सबसे पहले आपको बता दें, परीक्षा केवल एक ही दिन बाकी रह गया है. ऐसे में आप उन नोट्स को पढ़ें जो आपने पढ़ाई के दौरान बनाएं होंगे. कोई भी नया विषय इस समय ना पढ़ें.

पिछले साल के सारे प्रश्न पत्रों और सैंपल पेपर को देखें. साथ ही ये समझने की कोशिश करें कि परीक्षा आपको किस पैटर्न में देनी है. आपको बता दें, पॉलिटिकल साइंस का पेपर लंबा होता है. ऐसे में आपको टाइम मैनेज करना होगा. ओवरराइटिंग बिल्कुल न करें. जवाब देने से पहले ये देख लें कि वह प्रश्न कितने नंबर का है.

Advertisement
Advertisement