scorecardresearch
 

Bihar Board 12th Result, खुशबू बनीं टॉपर, ये है TOPPERS की लिस्ट

बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे अपनी ऑफिश‍ि‍यल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. साइंस स्ट्रीम की खुशबू कुमारी ने टॉप किया है. यहां है तीनों स्ट्रीम के टॉपर की पूरी लिस्ट.

Advertisement
X
Bihar Board 12th Result, खुशबू बनी टॉपर
Bihar Board 12th Result, खुशबू बनी टॉपर

Advertisement

Bihar School Education Board (BSEB) 12वीं के रिजल्ट घोषित. परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. साइंस स्ट्रीम की खुशबू कुमारी ने टॉप किया है. खुशबू कुमारी ने 86.2% अंक हासिल किए हैं. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रियांशु जायसवाल ने टॉप किया है. प्रियांशु ने 81.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में 82.6% के साथ समस्तीपुर के रमेश कुमार ने टॉप किया है.

Bihar Board 12th result 2017 घोष‍ित, www.biharboard.ac.in पर करें चेक

गौरतलब है कि तीनों स्ट्रीम को यदि मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा अंक खुशबू कुमारी के ही होते हैं. 500 में 431 अंक लाकर खुशबू ने बिहार बोर्ड के टॉपर का स्थान हासिल किया है. प्रियांशु ने 500 में 405 अंक हासिल किए वहीं आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा देने वाले गणेश कुमार ने 500 में 413 अंक हासिल कर ओवर ऑल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement

बता दें कि इस बाद बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम से परीक्षा देने वाले सिर्फ 30.11% छात्र ही पास हो पाए हैं. वहीं आर्ट्स में 37.13% और कॉमर्स में सबसे ज्यादा 73.76% छात्र पास हुए हैं.

12वीं के परीक्षा परिणामों में बिहार बोर्ड के खराब प्रदर्शन को देखते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट आर. के महाजन ने कहा कि कड़ाई से कॉपी जांच होने के कारण पास पर्सेंटेज घट गए हैं.

Advertisement
Advertisement