बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2017 में होने वाली इंटर और मैट्रिक परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. इंटर टॉपर घोटाला उजागर होने के बाद काफी फजीहत झेल चुकी बिहार बोर्ड अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं के लिए कमर कस चुकी है. बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार इंटर की परीक्षा 14 फरवरी से और मैट्रिक की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी.
पटना में मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि अगले साल होने वाली इंटर और मैट्रिक की परीक्षा लेने के तरीके में काफी बदलाव किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. उन्होंने आगे कहा कि 2017 के इंटर और मैट्रिक की परीक्षा प्रक्रिया और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और परिणाम घोषित होने तक की प्रक्रिया में पहले की अपेक्षा बड़े फेरबदल किए गए हैं.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इंटर टॉपर घोटाला से सीख लेने के बाद अगले साल होने वाली परीक्षा में पहली बार बोर कोडिंग सिस्टम लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के ऊपर ओएमआर शीट होगी जिसे सभी परीक्षार्थियों को भरना होगा और उसी के आधार पर बार कोडिंग भी होगी.
वे आगे कहते हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के क्रम में कोई हेराफेरी न हो इसके लिए डिजिटल मार्किंग सिस्टम से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करायी जाएगी. इसके तहत कापियों को स्कैन कर कंप्यूटर पर चेक कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद जो सर्टिफिकेट छात्रों को दिए जाएंगे उसपर भी उनके फोटो चिपकाए जाएंगे ताकि कोई सर्टिफिकेट में फेरबदल न कर सके.
IAS, IPS बनने की है चाह, हम दिखाते हैं राह...
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं 14 फरवरी 2017 से शुरू हो जाएंगी. इसके अंतर्गत इंटर की परीक्षा 14 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी जबकि मैट्रिक की परीक्षा 1 से 8 मार्च के बीच संपन्न होगी. इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 से 15 अक्टूबर तक अपनाई जाएगी. विलंब शुल्क के साथ प्रक्रिया 16 से 18 अक्टूबर तक अपनाई जाएगी. वहीं मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होंगे. विलंब शुल्क के साथ यह प्रक्रिया 18 से 20 अक्टूबर तक चलेगी.
वहीं मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा तीन दिनों में संपन्न करा ली जाएगी. मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 नवम्बर से 12 नवम्बर तक होगी और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा केवल 12 नवम्बर को होगी.
एप्टीट्यूड टेस्ट पास करने के ये 10 टिप्स
विदित हो कि इस साल बोर्ड ने 12 मई को परिणाम घोषित किए थे. जिसके बाद आजतक ने इंटर टॉपर घोटाला का भंडाफोड़ किया था. इंटर टॉपर घोटाला उजागर होने के बाद बोर्ड से लेकर बिहार सरकार की काफी बदनामी हुई थी. इसके बाद घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. तत्पश्चात बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष से लेकर कई अधिकारियों और कर्मचारियों को इन परीक्षाओं की हेराफेरी में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया. इनमें से अधिकांश अधिकारी अब भी जेल में ही हैं.