scorecardresearch
 

Exclusive: बिहार बोर्ड की लापरवाही, IIT में लटक सकता है मेधावी छात्र का एडमिशन

बिहार बोर्ड इस समय प्रशासनिक घोर लापरवाही का सबसे ज्वलंत उदाहरण बन गया है. पहले फर्जी टॉपर्स का मामला और अब बिना परीक्षा में बैठे ही उस सब्जेक्ट के मार्क्स का मार्कशीट पर दर्ज हो जाना...

Advertisement
X
Bihar Board
Bihar Board

Advertisement

अभी बिहार बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम के फर्जी टॉपर्स पर हो रहा बवाल थमा भी नहीं है कि बिहार बोर्ड की ओर से एक और घोर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है. इस बीच गोपालगंज जिले से ताल्लुक रखने वाले सोनू कुमार नामक स्टूडेंट का मामला सुर्खियों में है.

सोनू इस वर्ष इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम की परीक्षाओं बैठे थे. उनके सब्जेक्ट्स फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स थे और उसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी. इस बाबत सारे डिटेल्स उनके एडमिट कार्ड पर भी छपे हैं.
देखें तस्वीर-

हालांकि, इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सोनू के आए रिजल्ट्स में सोनू को फिजिक्स, केमि‍स्ट्री के अलावा बायोलॉजी में भी नंबर मिले हैं. जबकि वे कभी बायोलॉजी की परीक्षाओं में बैठे ही नहीं थे. इसके बावजूद उन्हें बायोलॉजी में डिस्टिंक्शन के साथ 77 नंबर मिले हैं.
देखें तस्वीर-


Advertisement

सोनू दे चुके हैं IIT JEE की परीक्षा...
गौरतलब है कि सोनू एक तेज-तर्रार और बेहद पढ़ाकू स्टूडेंट हैं जो इंजीनियर बनना चाहते हैं. सोनू को IIT JEE की परीक्षा में 184 अंक मिले हैं और वे IIT की एडवांस परीक्षा भी दे चुके हैं. IIT JEE एडवांस परीक्षा का रिजल्ट 12 जून को संभावित है.

इस पूरे मामले में सबसे निराशाजनक और खराब खबर यह है कि सोनू यदि इस परीक्षा में पास भी कर जाते हैं तो उन्हें IIT में दाखिला नहीं मिलेगा, क्योंकि IIT के क्राइटेरिया के हिसाब से उनके पास मैथ्स के बजाय बायोलॉजी सब्जेक्ट है.
सोनू इस पूरे मामले से निराश हैं और कई बार बिहार बोर्ड के दफ्तर के चक्कर भी लगा चुके हैं लेकिन उसका कुछ भी हासिल नहीं रहा है.

अब बन चुका है राजनीतिक मामला...
पहलेपहल तो यह खबर सिर्फ अखबारी सुर्खियों में रहा लेकिन धीरे-धीरे इस पर सत्ता के गलियारे में भी चर्चे होने लगे. सरकार ने इस मामले में विशेष तौर पर संज्ञान लेने की बात कही है. जनता दल (यू) के विधायक नीरज कुमार इस मामले में निजी तौर पर इंटरेस्ट ले रहे हैं. वे कहते हैं कि वे खुद बिहार बोर्ड के सेक्रेटरी से मिल कर इस मामले में उचित कार्रवाई और सुधार की मांग करेंगे. आखिर यह किसी स्टूडेंट की जिंदगी और भविष्य का मामला है.

Advertisement
Advertisement