बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा. बोर्ड के नतीजे शाम 4:30 बजे घोषित किए जाएंगे. नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा समेत विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर करेंगे. मैट्रिक के नतीजे उस वक्त घोषित हो रहे हैं जब 42000 से भी ज्यादा मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिकाएं जो गायब हो गए थे उसका अब तक अता पता नहीं चला है. बता दें इन्हीं उत्तर पुस्तिकाओं की वजह से परीक्षा परिणाम को टाल दिया गया था.
गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा के नतीजे पहले 20 जून को घोषित किए जाने वाले थे, मगर 19 जून को ही इस बात का खुलासा हुआ कि नवादा जिले के सभी छात्रों के उत्तरपुस्तिकाएं जो गोपालगंज के SS बालिका इंटर कॉलेज में मूल्यांकन के लिए गई थी उसमें से 42000 उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेज के स्ट्रांग रूम से गायब हो गई है. इस विवाद के सामने आने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आनन-फानन में मैट्रिक की परीक्षा के नतीजे 20 जून को घोषित किए जाने वाले थे उस को आगे बढ़ाकर 26 जून तक टाल दिया था.
बिहार: कबाड़ में बेची गईं थीं 10वीं कक्षा की 42 हजार कॉपियां
इस पूरे मसले को लेकर पुलिस की विशेष जांच टीम ने कॉलेज के हेड मास्टर प्रमोद श्रीवास्तव समेत आदेशपाल छट्ठू सिंह और एक नाइट गार्ड को गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने 2 दिन पहले एक बड़ा खुलासा किया था जहां यह पता चला था कि कॉलेज के आदेशपाल ने कुछ दिनों पहले 42000 उत्तर पुस्तिकाओं को स्थानीय कबाड़ी वाले को 8000 रुपये में बेच दिया था.
Bihar 10th Result: रिजल्ट में हुई देरी, जानें- कब आएंगे नतीजे
इस खुलासे के बाद पुलिस ने कबाड़ी वाले को और उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया मगर उसके पास से उत्तर पुस्तिकाएं बरामद नहीं हुई. 42000 से भी ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का अबतक अता पता नहीं चला है मगर इसके बावजूद भी बिहार बोर्ड आज शाम दसवीं के परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है.
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक राशिद मुंबई जमा ने आज तक को बताया कि पुलिस की 12 से भी ज्यादा टीम में गोपालगंज से सटे हुए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और अन्य जिलों में छापेमारी कर रही है ताकि गायब उत्तरपुस्तिकाओं को बरामद किया जा सके.