scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड एग्‍जाम शुरू, नकल रोकने के कड़े इंतजाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार से आयोजित होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस परीक्षा में राज्यभर से 11 लाख 57 हजार 950 स्‍टूडेंट्स शामिल होंगे.

Advertisement
X
Bihar Board exam
Bihar Board exam

Advertisement

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार से आयोजित होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस परीक्षा में राज्यभर से 11 लाख 57 हजार 950 स्‍टूडेंट्स शामिल होंगे.

बनाए गए 1,110 परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा में 6 लाख 71 हजार 567 छात्र और 4 लाख 86 हजार 383 छात्राएं शामिल होंगे. राज्यभर में इस परीक्षा के लिए 1,110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि 12वीं के परीक्षा केन्द्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा हॉल के अंदर की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

नोडल प्रभारी होंगे नियुक्‍त
12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पहली बार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है. प्रत्येक जिले में एक-एक नोडल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. समिति ने किसी तरह की समस्याओं को सूचित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है. अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है.

Advertisement

एक अधिकारी के मुताबिक, पांच मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित कराने की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपी गई है.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के दौरान इस परीक्षा में जिस तरह नकल चली थी, उसने सभी को हैरान कर द‍िया था. चार मंजिली इमारत पर चढ़कर नकल कराने की एक तस्वीर तो वायरल हो गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement