scorecardresearch
 

बिहार मैट्रिक परीक्षा: बड़े पैमाने पर नकल के बाद 8 होमगार्ड गिरफ्तार

बिहार के सहरसा जिले में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में चोरी कर रहे छात्रों को मदद करने के आरोप में शुक्रवार को होमगार्ड के आठ जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
Bihar Exam Cheating
Bihar Exam Cheating

बिहार के सहरसा जिले में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में नकल कर रहे छात्रों को मदद करने के आरोप में शुक्रवार को होमगार्ड के आठ जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

राज्य भर में चल रही मैट्रिक परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल की खबरों के बीच यह इस प्रकार की पहली कार्रवाई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इस परीक्षा को आयोजित कराती है. जिन चार केंद्रों पर बड़े पैमाने पर नकल की रिपोर्ट की गई उन केंद्रों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 

पटना से 210 किलोमीटर दूर स्थित सहरसा में एक अधिकारी ने कहा, 'गिरफ्तार किए गए होम गार्ड विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ एवं मुक्त परीक्षा आयोजित कराने के लिए तैनात थे, लेकिन सभी को नकल करने में छात्रों की मदद करते हुए पाया गया.'

अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार होमगार्ड छात्रों से नकल करने देने के बदले कथित रूप से पैसे लेते पाए गए. पिछले तीन दिनों में टीवी समाचार चैनलों ने पुलिस अधिकारियों को छात्रों से पैसे स्वीकार करते दिखाया है. परीक्षा केंद्रो पर नकल करते हुए छोड़ने के लिए उन्होंने पैसे लिए. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Advertisement

10वीं बोर्ड की परीक्षा में 14 लाख से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं. बीएसईबी के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने कहा कि चोरी करते पाए गए कुछ छात्रों को एक्सपेल्ड कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement