बिहार में दसवीं क्लास के एग्जाम 17 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली है. एग्जाम्स में इस साल 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. 2014 में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 1158 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, लेकिन इस साल 1217 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
ये एग्जाम 24 मार्च तक चलेंगे. एग्जाम के शांतिपूर्ण संचालन के लिए और स्टूडेंट्स की परेशानियों को दूर करने के लिए पटना में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो 24 घंटे काम करेगा.
-इनपुट आईएएनएस