scorecardresearch
 

नकल मुक्त परीक्षा कराने की तैयारी में है नीतीश सरकार

पिछले साल बड़े पैमाने पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हुई नकल के कारण सरकार की जो फजीहत हुई, उसे देखते हुए इस साल नीतीश सरकार कड़े कदम उठाने की तैयारी में है.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

बिहार में पिछले साल आयोजित मैट्रिक परीक्षा में व्यापक स्तर पर नकल हुई थी और इस कारण सरकार को भी कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. इस फजीहत से सबक लेते हुए नीतीश सरकार ने इस साल नकल मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.

Advertisement

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि आगामी साल 2016 की माध्यमिक (मैट्रिक) और उच्च माध्यमिक (इंटरमीडिएट) परीक्षा के स्वच्छ एवं नकल मुक्त आयोजन के लिए इस बार कई आवश्यक और कारगर पहल करने पर काम चल रहा है.

उन्होंने बताया कि इसके तहत 100 दिन पूर्व परीक्षा की तारीख की घोषणा एवं 90 दिन पूर्व परीक्षा कार्यक्रम का प्रकाशन, परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ उन परीक्षा केन्द्रों को इस वर्ष परीक्षा केन्द्र के रूप में चयनित नहीं करना शामिल है, जहां विगत तीन सालों में कदाचार होने की सूचना है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement