scorecardresearch
 

बिहार : भूकंप के मद्देनजर स्कूलों में 13 अप्रैल से ही गर्मी छुट्टी

भूकंप के मद्देनजर बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 13 अप्रैल से ही गर्मी छुट्टी देने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

भूकंप के मद्देनजर बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 13 अप्रैल से ही गर्मी छुट्टी देने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया, 'भूकंप के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बुधवार से ही गर्मी छुट्टी करने का आदेश दिया गया है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में दो-चार दिनों में गर्मी छुट्टी होने वाली थी. नीतीश ने कहा कि भूकंप के कारण स्कूल खुले रहने पर भगदड़ की आशंका बनी रहेगी, इस कारण सरकार ने चार दिन पूर्व ही विद्यालयों को गर्मी छुट्टी करने का आदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि भूकंप आने के बाद 48 घंटे तक ऑटर शॉक्स (रह-रह कर झटके) आने का खतरा बना रहता है. मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से सतर्क की अपील की. उल्लेखनीय है कि बिहार के करीब सभी जिलों में लोगों ने मंगलवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए.

- इनपुट: IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement