क्लास रूम में सोने की मास्टर जी की काफी पुरानी आदत थी. मास्टर जी की इस आदत को छुड़ाने के लिए बच्चों ने ऐसी तरकीब निकाली, जिससे वो मुश्किल में फंस गए. अब वह सफाई देते फिर रहे है. यह मामला बिहार के सारण जिले का है.
वैसे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लेटलतीफ पहुंचने और स्कूलों से जल्दी गायब होने के साथ ही क्लास रूम में सोने की आदत कोई नई नहीं है.
वहीं सोशल मीडिया के इस दौर में अब बच्चों ने ही अपने शिक्षकों पर नजर रखनी शुरू कर दी है. एक स्कूल में क्लास रूम में ही एक शिक्षक रामकुमार के सो जाने का विडियो सोशल मिडिया पर बीते दो दिनों से खुब वायरल हो रहा है. वीडियो छात्रों के द्वारा ही मोबाइल से बनाया गया है और छात्रों के द्वारा ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है.
NSUI: गोवा में 10वीं की इतिहास पुस्तक में अब नेहरू की जगह सावरकर
क्लास में शिक्षक के सोए होने का विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड और वायरल होने के बाद लोगों के बीच तरह- तरह की चर्चा हो रही है. स्कूल के क्लास रूम में खर्राटे लेकर सो रहे शिक्षक मध्य विद्यालय तमनपुरा के रामकुमार बताए जाते है. इस संबंध में बताया जाता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शिक्षक महोदय बच्चों की उपस्थिति बनाने के बाद क्लास रूम में ही गहरी नींद में सो गए.
क्या है एंटी ट्रैफिकिंग बिल, क्यों इससे डरी हुई हैं सेक्स वर्कर्स?
उसके बाद किसी बच्चे ने अपने मोबाइल से सोते हुए गुरूजी का विडियो बना लिया. विडियो बनाते वक्त कुछ बच्चों ने गुरूजी के आसपास शरारत भी की है, फिर भी मास्टर साहब गहरी नींद से नही जग पाएं है. इस बात की जानकारी जब विद्यालय के अन्य शिक्षको को हुई तो शिक्षको ने छात्रों से विडियो को डिलीट करने का दवाब भी बनाया लेकिन छात्रों ने वीडियो डिलीट करने से साफ इंकार कर दिया.
इस संबंध में स्कूल के अन्य शिक्षकों ने सो रहे शिक्षक को सुगर की बिमारी से ग्रस्त बताया है, बीमारी से ग्रस्त होने की वजह से उन्हें ज्यादा नींद आती है. साथ ही स्कूल के शिक्षक ने कहा इस तरह की घटना शिक्षक वर्ग के लिए शर्मनाक है.
वहीं छात्रों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ाई भी ठीक से नही होती है, ये शिक्षक हमेशा क्लास में सो जाते है,कोई बात पूछने पर बाद में बताने की बात कह कर टाल देते हैं.