बिहार की रहने वाली बेबी को 'इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे' के मौके पर एक दिन के लिए कनाडा का हाई कमिश्नर बनाया गया था. ये बिल्कुल वैसा ही था जैसे अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' में उन्हें शहर का मुख्यमंत्री बना दिया था. बेबी ने कभी नहीं सोचा था कि उनके जीवन में ऐसा दिन भी आएगा.
जानें- कौन हैं बेबी
बिहारी की इस लड़की का पूरा नाम बेबी कुमारी हैं और उम्र 21 साल है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा- ' मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव है. मैंने सीखा है कि कैसे दूसरों के सामने खुद को पेश करना है साथ ही दूसरों के साथ कैसे जुड़ना है और बातचीत के बाद किसी भी समस्या को हल करना है.
आपको बता दें, बेबी का हौसला काफी बुलंद है. उन्होंने अपने गांव और आसपास के इलाकों में बालिकाओं के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए काफी काम किया है. इसी के साथ बेबी ने गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों पर हमलों के बारे में बात करते हुए कहा - ये बेहद दुखद है. अगर हमारे राज्य में ऐसी सुविधाएं होंगी तो हम सबको किसी भी दूसरे राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.It's saddening.If there had been such facilities in our state,why would they go to another state. It's lack of education&opportunities that makes them move out of their state:Baby who has become High Commissioner of Canada to India for a day,on attacks on UP&Bihar ppl in #Gujarat pic.twitter.com/0X4tb3KE9l
— ANI (@ANI) October 11, 2018
कनाडा का हाई कमिश्नर बनने के बाद उन्होंने कहा मैं कभी कनाडा नहीं गई हूं, इसे मैंने सिर्फ यूट्यूब पर ही देखा है. ये एक सुंदर देश है. आपको बता दें, बेबी की 17 साल की उम्र में शादी करवाई जा रही थी. जिसे उन्होंने खुद अकेले रुकवा दिया था. वह बाल विवाह के खिलाफ हैं.
बेबी एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता किसान हैं. साल 2003 में जब वह कक्षा 9वीं में पढ़ती तब उनके पिता ने शादी करवाने के बारे में सोचा, लेकिन उस वक्त भी उन्होंने शादी से इनकार कर दिया था. वह ऐसे आदमी से कभी शादी नहीं करना चाहती थी जिससे वह कभी मिली न हो. बता दें, साल 2016 में बेबी कुमारी को भागलपुर गांव के समुदाय का नेता चुना गया था.