scorecardresearch
 

बिहार की स्टूडेंट्स हाईटेक गैजेट्स से कर रही थीं नकल

बिहार में एग्जाम्स के दौरान नकल का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है. इस बार बिहार कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम में 8 लड़कियां नकल करते हुए पकड़ी गई हैं.

Advertisement
X
Girls arrested for using electronic gadgets during the exam
Girls arrested for using electronic gadgets during the exam

बिहार में एग्जाम्स के दौरान नकल का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है. इस बार बिहार कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम में 8 लड़कियां नकल करते हुए पकड़ी गई हैं.

Advertisement

दरअसल बिहार कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम कॉम्पीटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड  (BCECEB) में नकल करते हुए पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें कुल 8 लड़कियां भी शामिल हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि नकल के मामलों में इतनी ज्यादा संख्या लड़कियों की है.

दिलचस्प बात यह है कि पटना में इस एग्जाम के दौरान कैंडिडेट्स ने नकल के लिए हाई-टेक गैजेट्स का इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए बिहार कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम दिया जाता है.

गिरफ्तार 8 लड़कियों में बिहार शरीफ की प्रीति सागर, बेगुसराय की कुमारी मधु, दानापुर की ज्योति आनंद और पटना की पूजा और भागेश्वरी शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि इम सभी को एग्जाम में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते हुए पकड़ा गया है. ये लोग माइक्रो स्पीकर के जरिए आंसर पूछ रहे थे. पटना के एसएसपी ने बताया कि पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये कैंडिडेट्स फर्जी तो नहीं है. इसके अलावा पुलिस इन लोगों के पीछे काम कर रहे रैकेट के बारे में भी बारीकी से जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement