विदेशों से एमबीबीएस की डिग्री लेने वालों को भी अब बिहार सरकारी सेवा में शामिल किया जा सकेगा. राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी से निपटने के लिए यह फैसला लिया गया है.
इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई . इसके लिए बिहार स्वास्थ्य सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा.
मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव बी प्रधान ने कहा कि बिहार में डॉक्टरों की सख्त जरूरत है, इसके लिए डॉक्टर को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से रजिस्टर होना अनिवार्य है.