scorecardresearch
 

बिहार में एससी-एसटी और छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन तक फ्री एजुकेशन

बिहार में अब एससी-एसटी और छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई फ्री में कराई जाएगी. बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक फ्री एजुकेसन को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

बिहार में अब एससी-एसटी और छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई फ्री में कराई जाएगी. बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक फ्री एजुकेशन को मंजूरी दे दी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान ने बताया कि मंत्रिपरिषद राज्य की यूनिवर्सिटीज में सामान्य कोर्सों में एससी-एसटी और छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक शिक्षा में नामांकन के समय से प्रत्येक स्तर पर किसी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने यूनिवर्सिटीज और स्कूल इस कारण होने वाली आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति अगले वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा किए जाने को भी स्वीकृति दे दी है.

प्रधान ने बताया कि इससे राजकीय कोष पर हर साल 29 करोड़ रुपए का भार आएगा और इसका लाभ करीब 4 चार लाख एससी-एसटी समुदाय और छात्राओं को मिलेगा.

उन्होंने बताया कि सरकारी आंकडे के मुताबिक प्रदेश में वर्तमान में 4.05 लाख ग्रेजुएट स्तर तक अध्ययनरत इन तीनों वर्ग के छात्र एवं छात्राएं हैं, पर पोस्ट ग्रेजुएट संकाय में इनकी संख्या सिर्फ 10870 है.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement