scorecardresearch
 

जब बिल क्लिंटन ने किया जयपुर में स्कूली छात्रों को फूड सर्व

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने जयपुर में दोपहर भोजन कार्यक्रम का निरीक्षण करने के लिए एनजीओ द्वारा चलाई गई उस एक रसोई का दौरा किया, जो मिड-डे मील योजना के तहत देशभर में रोजाना 10 लाख से अधिक स्कूली बच्चों को खाना खिलाती है.

Advertisement
X
क्लिंटन जयपुर में स्कूली छात्रों को खाना सर्व करते हुए
क्लिंटन जयपुर में स्कूली छात्रों को खाना सर्व करते हुए

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने जयपुर में 16 जुलाई को दोपहर भोजन कार्यक्रम का निरीक्षण करने के लिए गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) द्वारा चालित उस एक रसोई का दौरा किया, जो मिड-डे मील योजना के तहत देशभर में रोजाना 10 लाख से अधिक स्कूली बच्चों को भोजन करती है.

अक्षय पत्र फाउंडेशन द्वारा संचालित यहां की रसोई नॉर्थ इंडिया की सबसे बड़ी रसोई है. इस योजना के तहत जयपुर जिले में 1,100 सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 1.25 लाख स्कूली बच्चों सहित करीब 1.5 लाख बच्चों को रोजाना भोजन उपलब्ध कराती है.

Advertisement

पीले रंग की हाफ शर्ट और खाकी पैंट में पहुंचे क्लिंटन का स्वागत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हाथ में अमेरिका और भारत के झंडे के साथ किया. क्लिंटन का यह जयपुर का तीसरा दौरा है.

अक्षय पत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष मधु पंडित दासा ने कहा, 'क्लिंटन ने जहां रोटी और दाल बन रही थी और जहां दालों की सफाई और उनका भंडारण किया गया, उन जगहों का दौरा किया. उन्होंने चावल साफ करने वाली मशीन भी देखी और इससे काफी प्रभावित हुए.'

उन्होंने कहा कि क्लिंटन रोटी बनाने वाली मशीन से काफी प्रभावित हुए. यही नहीं, वह हैरान थे कि कैसे मिड-डे मिल वक्त पर सभी स्कूलों में पहुंच जाता है.

छात्र सुभाष सैनी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने स्कूल में देखकर खुश था. उसने कहा, 'ओह, यह सच में बढ़िया था. वह हमारे स्कूल आए और हमें खाना भी परोसा, यह अद्भुत था.'

Advertisement

अक्षय पत्र फाउंडेशन 20 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और चार हजार दिहाड़ी मजदूरों को भी 40 स्थानों पर पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराती है.

Advertisement
Advertisement