अगर आप करियर के ऐसे मोड़ पर हैं, जहां आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि किस क्षेत्र में करियर बनाया जाए या किस क्षेत्र में करियर के बेहतरीन अवसर मिलेंगे तो आपकी इस मुश्किल का हल कर रहे हैं बिल गेट्स.
बड़ी जेब, बड़े दिल वाले हैं बिल गेट्स...जानिए क्यों भारत के लिए हैं खास!
धरती के सबसे अमीर शख्स में एक बिल गेट्स ने ट्विटर पर छात्रों को उनके करियर से संबंधित कई सलाह दिए और बताया कि किस तरह कोई भी युवा बिल गेट्स बन सकता है.
यहां बता दें कि बिल गेट्स के नाम सबसे युवा अरबपति बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. बिल सिर्फ 31 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बिल गेट्स ने दिए ये 3 टिप्स, आप भी करें फॉलो
तकनीक की दुनिया के बेताज बादशाह बिल गेट्स ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिये छात्रों को सलाह दी. बिल ने कहा कि अगर उन्हें साल 2017 में अपना करियर बनाना होता तो वो कौन सा क्षेत्र चुनते और क्या करते. भारत में फिलहाल एडमिशन का मौसम चल रहा है, ऐसे में बिल गेट्स की सलाह छात्रों के लिए महत्वपूर्ण और भविष्य तय करने वाला साबित हो सकता है.
इस क्षेत्र में हैं संभावनाएं
बिल गेट्स ने ट्वीट के जरिये कहा कि लोग आमतौर पर कॉलेज ग्रेड पूछते हैं, लेकिन कामयाबी ग्रेड की मोहताज नहीं है. लेकिन आप जिस क्षेत्र में हैं उसकी जानकारी महत्वपूर्ण है. आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायोसाइंस और एनर्जी का है. इसलिए यदि इस क्षेत्र में करियर के बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, ट्रंप 220 पायदान फिसले
कामयाब होने के लिए बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट होना जरूरी नहीं
बिल गेट्स ने अपने ट्वीट में कहा कि इंटेलिजेंसी के कई प्रारूप हैं. इसका कोई एक स्वरूप नहीं है और उतना महत्वपूर्ण भी नहीं है, जितना मैं सोचा करता था.
ये किताब जरूर पढ़ें
बिल गेट्स ने ट्वीट किया कि ग्रेजुएट होने पर यदि मुझे आपको कुछ उपहार स्वरूप देना हो तो मैं आपको स्टीवन पिंकर की किताब 'द बेटर एंजल्स ऑफ आवर नेचर' दूंगा. मैंने अब तक इससे प्रेरक किताब नहीं पढ़ी.