सबसे बड़े कारोबारी और दान देने की मिसाल पेश करने वाले बिल गेट्स का जन्म 1955 में 28 अक्टूबर के दिन हुआ था. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में कुछ और बातें जानिए...
- हेनरी विलियम बिल गेट्स 30 बरस की उम्र तक करोड़पति बनना चाहते थे, लेकिन 31 साल में वो अरबपति बन गए.
- उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया था, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट खड़ी करने के लिए बीच में पढ़ाई छोड़ दी.
- आज उनके पास 79.2 अरब डॉलर की जायदाद है.
बिल गेट्स बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
- पत्नी के साथ मिलकर उन्होंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाई जो 2000 से अब तक 30 अरब डॉलर चैरिटी में दे चुकी है.
- वे कहते हैं, 'सनकियों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार कीजिए. मुमकिन है कि आपको कल उन्हीं के साथ काम करना पड़े.'
बर्थडे ब्वॉय बिल गेट्स के बारे में 30 मजेदार तथ्य
कैसे करते हैं भारत की मदद
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत में लंबे समय से काम कर रही है. इस संस्था ने 2012 तक भारत में 1 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया था. फाउंडेशन बीमारी और गरीबी से उबरने में भारत की मदद करती है. बिल गेट्स खुद मानते हैं कि वे भारत में लोगों के लिए स्वस्थपूर्ण जीवन के लिए धनराशि खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा भी था कि वे भारत में कुपोषण के शिकार बच्चों को देखकर दुखी होते हैं और उनके लिए काम करना चाहते हैं.बिहार और उत्तर प्रदेश के इलाकों में फांउडेशन काफी काम कर चुकी है और आगे भी कर सकती है. बिल खुद कहते हैं कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्यों में विकास के लिए काफी कुछ करना शेष है. वे लोगों का जीवन स्तर सुधारने के सभी प्रयास करने को उत्सुक हैं.
बता दें कि बिल गेट्स फाउंडेशन यह स्वीकारती आई है कि उन्हें हमेशा भारतीय सरकार से सहयोग मिला है.बिल गेट्स फाउंडेशन से भारत को स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, शिक्षा आदि क्षेत्रों में खूब मदद मिल सकती है.