बिमल रॉय बॉलीवुड के ऐसे निर्देशक रहे जिन्होंने सामाजिक और यथार्थवादी फिल्मों की शुरुआत की. वे साल 1909 में 12 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.
1. उन्होंने कलकत्ता के न्यू थियेटर प्राइवेट लिमिटेड में बतौर कैमरा असिस्टेंट उन्होंने कैमरा की शुरुआत की.
2. 1954 कांस फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के अलावा उन्हें 11 फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले.
3. उनकी शानदार फिल्मों में दो बीघा जमीन, परिणिता, बिराज बहू , मधुमति, सुजाता और बंदिनी को शुमार किया जाता है.
4. 1935 में आई हिट फिल्म देवदास में उन्होंने पब्लिसिटी फोटोग्राफर के रूप में काम किया और 1995 में दिलीप कुमार को लेकर दोबारा निर्देशित किया.
5. साल 1958 में उनकी फिल्म मधुमति को 9 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले. उनके नाम यह रिकॉर्ड 37 साल तक कायम रहा.