scorecardresearch
 

वह शख्स जिसने बॉलीवुड को दो बीघा जमीन दी...

बिमल रॉय को बाॉ़लीवुड के इतिहास में एक ऐसे शख्स के तौर पर जाना जाएगा जिसने भारत में फिल्मों के बनने की प्रक्रिया को बदल कर रख दिया. वे साल 1909 में 12 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Bimal Roy
Bimal Roy

Advertisement

बिमल रॉय बॉलीवुड के ऐसे निर्देशक रहे जिन्होंने सामाजिक और यथार्थवादी फिल्मों की शुरुआत की. वे साल 1909 में 12 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

1. उन्होंने कलकत्ता के न्यू थियेटर प्राइवेट लिमिटेड में बतौर कैमरा असिस्टेंट उन्होंने कैमरा की शुरुआत की.

2. 1954 कांस फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के अलावा उन्हें 11 फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले.

3. उनकी शानदार फिल्मों में दो बीघा जमीन, परिणिता, बिराज बहू , मधुमति, सुजाता और बंदिनी को शुमार किया जाता है.

4. 1935 में आई हिट फिल्म देवदास में उन्होंने पब्लिसिटी फोटोग्राफर के रूप में काम किया और 1995 में दिलीप कुमार को लेकर दोबारा निर्देशित किया.

5. साल 1958 में उनकी फिल्म मधुमति को 9 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले. उनके नाम यह रिकॉर्ड 37 साल तक कायम रहा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement