scorecardresearch
 

आज ही पैदा हुई थी अमेरिका की आवाज...

हमारी यंग जनरेशन और खास तौर पर लड़कियों के बीच दीवानगी की हद तक पसंद किया जाने वाला बॉब डिलन का जन्म साल 1924 में आज ही के रोज हुआ था.

Advertisement
X
Bob Dylan
Bob Dylan

Advertisement

दुनिया में संगीत के दीवानों के बीच बॉब डिलन का बहुत क्रेज है. वे एक बेहद मशहूर संगीतकार व लेखक रहे हैं. लड़कियों के बीच तो वे दीवानगी की हद तक पसंद किए जाते रहे हैं. साल 1924 में वे 24 मई के रोज ही पैदा हुए थे.

1. बॉब के खाते में 11 ग्रैमी , 1 अकादमी और 1 गोल्डन पुरस्कार दर्ज हैं.

2. अपने 50 साल के करियर में उन्होंने संगीत की हर विधा में गाने गाए. इनमें लोकगीत, रॉक और जैज भी शामिल हैं.

3. उनका गाना "ब्लोविन इन द विंड" नागरिक अधिकारों और युद्ध विरोधी आंदोलन की एक सशक्त पहचान बन गया.

4. उन्हें साल 2008 के पुलित्जर पुरस्कार में असाधारण गीतों के जरिए अमेरिकी संस्कृति पर प्रभाव डालने के लिए विशेष प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया.

Advertisement

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement