देश में कई स्कूल अपनी कार्य प्रणाली से लंबे अर्से से चल रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में दूसरों के लिए एक उदाहरण भी बन रहे हैं. हाल ही में बंगलुरू बिशप कॉटन बॉयज स्कूल ने 150 साल पूरे कर लिए हैं.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को इस स्कूल की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शिरकत करने पहुंचे और इस सफलता के लिए उन्होंने स्कूल के संस्थापकों और प्रबंधन को बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने इस स्कूल के दुनिया के शीर्ष-3 स्कूलों में शामिल होने की शुभेच्छा भी व्यक्त की.
उन्होंने कहा, 'स्कूल ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान और महत्व देकर शिक्षा क्षेत्र में अपने लिए विशेष जगह बना ली है. शिक्षा का उद्देश्य चरित्र का निर्माण होना चाहिए न कि जानकारी को दिमाग में ठूंसना. मातृभूमि के लिए प्रेम, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और विविधता में विश्वास जैसे हमारी सभ्यता के मूल्य छात्रों के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता में दिखाई पड़ने चाहिए.'
उल्लेखनीय है कि बिशप कॉटन स्कूल भारत के शीर्ष-3 स्कूलों में शामिल है. राष्ट्रपति ने बिशप कॉटन स्कूल से पढ़कर अपने क्षेत्र में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले पूर्व छात्रों को भी याद किया, जिनमें जनरल थिमाया और डॉ राजा रमन्ना जैसी प्रख्यात हस्तियां शामिल हैं.