डूसू चुनाव में एबीवीपी की सभी चार सीटों पर जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई नेताओं ने बधाई दी है. एबीवीपी ने लगातार दूसरे वर्ष सभी चारों सीटें जीती.
एबीवीपी के सन्नी सन्नी डेढ़ा ने उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में सीवाईएसएस की गरिमा राणा को 7570 मतों के अंतर से पराजित किया. डेढ़ा को 19671 मत प्राप्त हुए जबकि राणा को 12,101 मत मिले. डूसू चुनाव में सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी उम्मीदवारों की जीत का अंतर क्रमश: 4610 और 6065 रहा.
एबीवीपी की अंजली राणा ने सचिव पद के लिए चुनाव में एनएसयूआई अमित सहरावत को पराजित किया. एबीवीपी के ही छतरपाल यादव ने एनएसयूआई के दीपक चौधरी को पराजित कर संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमाया. जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतेंदर अवाना ने कहा, 'सीवाईएसएस के प्रयास केवल बैनरों तक ही सीमित रहे. उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं था. हम छात्रों के बीच साल भर रहेंगे और अपने वादे पूरा करेंगे.'
उन्होंने आगे कहा, हम उन्हें (सीवाईएसएस) को चुनौती नहीं मानते हैं क्योंकि वे वास्तविक मुद्दों पर बात नहीं करते हैं, एक तरह से उन्होंने हमें फायदा पहुंचाया. डूसू चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद किंग्सवे कैम्प में गणना स्थल के पास एबीवीपी कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल देखा गया. उन्होंने नारे लगाये और फटाखे फोड़े. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विजयी उम्मीदवारों को कंधे पर उठाया. पिछले वर्ष भी डूसू चुनाव में एबीवीपी ने सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की थी और एनएसयूआई को पराजित किया था.
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत डूसू से की थी. उन्होंने एबीवीपी की जीत पर ट्विट कर बधाई दी. जेटली ने कहा, एबीवीपी और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को डूसू चुनाव में जीत और सभी चारों सीटें जीतने पर बधाई.
Heartiest Congratulations to all Parishad karyakartas on clean sweep in DUSU Polls.A victory of ideology #ABVPRocks pic.twitter.com/YEqofLHONN
— Amit Shah (@AmitShahOffice) September 12, 2015
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विट करके कहा, 'परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को डूसू चुनाव में सभी सीट जीतने के लिए दिल से बधाई.'
कल हुए चुनाव में 43 फीसदी से अधिक छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में सीबीसीएस को वापस लिये जाने, सुरक्षा, विश्वविद्यालयों के छात्रों के परिवहन और आवास से जुड़ी समस्याएं हावी रहीं. डूसू चुनाव के लिए 1,35,298 मतदाता हैं.
इनपुट: भाषा