पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट (FTII) के स्टूडेंट्स बीजेपी के मेंबर गजेंद्र चौहान को चेयरमैन बनाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
आपको बता दें कि महाभारत सीरियल में गजेंद्र चौहान ने युधिष्ठिर की भूमिका अदा की थी. चौहान का नाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड का चेयरमैन बनाने के लिए भी चल रहा था. फिल्मकार श्याम बेनेगल, अदूर गोपालकृष्ण और गीतकार गुलजार को अनदेखा करते हुए चौहान की नियुक्ति की गई है.
चौहान के विरोध में स्टूडेंट्स ने थ्योरी क्लासेज, प्रैक्टिकल और डिप्लोमा फिल्म वर्क छोड़ दिया है. विरोध प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट्स ने ग्राफिटी का सहारा लिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि धर्मराज युद्धिष्ठर को इस्तीफा देना होगा और एफटीआई छोड़कर जाना होगा. करीब 70-80 की संख्या में स्टूडेंट्स एक साथ होकर ऑफिस कर्मचारियों को भी काम करने से रोक रहे हैं.