scorecardresearch
 

राजस्थान सरकार का स्कूली बच्चों को भगवा गिफ्ट, बांटीं 2000 केसरिया साइकिलें

राजस्थान में चुनावी सीजन नजदीक आने के साथ ही सरकारी योजनाओं का फायदा भी लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यह फायदा भी भगवा रंग में लोगों तक पहुंच रहा है.

Advertisement
X
साइकिल वितरित करते हुए सांसद रामचरण बोहरा
साइकिल वितरित करते हुए सांसद रामचरण बोहरा

Advertisement

राजस्थान में चुनावी सीजन नजदीक आने के साथ ही सरकारी योजनाओं का फायदा भी लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यह फायदा भगवा रंग में लोगों तक पहुंच रहा है. दरसअल प्रदेश की राजधानी जयपुर में विद्यार्थियों को भगवा रंग की साइकिल बांटी गईं, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है.

बता दें कि जयपुर शहर के सांसद राम चरण बोहरा ने जयपुर के सांगानेर की एक स्कूल में बच्चों को साइकिल बांटी. खास बात ये थी कि इन साइकिल का रंग केसरिया था, जिसके बाद कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. सांसद बोहरा का कहना है कि मुख्यमंत्री की स्कीम के अधीन सांगानेर क्षेत्र की 2000 छात्राओं को साइकिल बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

स्पेशल रिपोर्ट: योगी राज में अंबेडकर का भगवा ड्रेसकोड!

Advertisement

वहीं कांग्रेस का कहना है कि यह दर्शाता है कि वे अपनी विचारधारा के प्रचार के लिए सरकारी संपत्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा, 'इससे पहले जब यह फैसला किया गया था कि बच्चों को साइकिल बांटी जाएगी, जिसका रंग काला होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें भगवा रंग करने का फिर से टेंडर दिया गया. इसलिए यह दर्शाता है कि साइकिल बांटने के साथ साथ अन्य योजनाओं में भी सरकार और नेताओं को लगता है कि यह एक रास्ता है, जिससे विचारधारा का प्रचार किया जा सकता है.'

योगी की फटकार के बाद हटाई गईं बाथरूम में लगी भगवा टाइल्स

इससे पहले प्रदेश में भगवा रंग की साइकिल बांटी गई थीं, जिसके बाद पनपे विवाद को लेकर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से बांटी जाने वाली साइकिलों में भगवा रंग से दूरी बना ली थी. उस वक्त विभाग की तरफ से छात्राओं को बांटी जाने वाली साइकिल का रंग काला करने का फैसला किया गया था.

Advertisement
Advertisement