scorecardresearch
 

ये हैं वो 20 चैलेंज, जो ब्‍लू व्‍हेल खेलने वाले बच्‍चों को दिए जाते हैं

ब्‍लू व्‍हेल से बच्‍चों के मरने का सिलसिला जारी है. इन मौतों का कारण है वो चैलेंज, जो ये गेम खेलने वाले बच्‍चों को दिए जाते हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

ब्‍लू व्‍हेल से बच्‍चों के मरने का सिलसिला जारी है. इन मौतों का कारण है वो चैलेंज, जो ये गेम खेलने वाले बच्‍चों को दिए जाते हैं.

आज हम आपको बताते हैं कि ये चैलेंज किस तरह के होते हैं. इनकी जानकरी NCPCR यानी National Commission for Protection of Child Rights ने अपनी वेबसाइट पर दी है-

1. हाथ पर रेजर की मदद से 'f57' कुरेदना और उसकी फोटो क्‍यूरेटर को भेजना.

2. सुबह 4.30 बजे उठना और वो डरावने, विकृत वीडियोज देखना जिन्‍हें क्‍यूरेटर ने आपको भेजा है.

3. बाजू को अपनी नसों के पास से होते हुए रेजर से काटना. ये कट ज्‍यादा गहरे नहीं होने चाहिए. केवल 3 कट हों और उनकी फोटो क्‍यूरेटर को भेजना. 

ब्लू व्हेल चैलेंज ने ली छात्र की जान, हाथ पर बनी तस्वीर देख दंग रह गए लोग

Advertisement

4. एक पेपर शीट पर व्‍हेल बनाना और उसकी फोटो क्‍यूरेटर को भेजना.

5. अगर आप 'व्‍हेल बनने को तैयार' हैं तो पैरों पर रेजर से 'YES' के निशान में निशान बनाना. अगर आप तैयार नहीं हैं, तो आपको खुद को सजा देनी है और कई कट खुद को मारने होंगे.

6. हाथ पर f40 का निशान बनान और उसे क्‍यूरेटर को भेजना.

7. सुबह 4.20 बजे उठना है और जो छत सबसे ऊंची हो वहां पहुंचना है.

8. रेजर से हाथ में व्‍हेल की आकृति बनाना और उसकी फोटो क्‍यूरेटर को भेजना.

9. पूरा दिन डरावने वीडियोज देखना.

10. जो संगीत क्‍यूरेटर आपको भेजे उन्‍हें ध्‍यानपूर्वक सुनना.

11. अपने होंठो को काटना.

12. अपने साथ कुछ भी ऐसा करना जिससे आपको दर्द का अनुभव हो.

13. सबसे ऊंची छत पर पहुंचो और वहां किनारे पर कुछ देर खड़े रहो.

14. किसी पुल पर जाओ और वहां किनारे पर खड़े रहो.

15. छत पर जाकर किनारे पर बैठो और अपने पैरों को हिलाओ.

16. सुबह 4.20 पर उठो और रेलवे लाइन पर जाओ.

17. पूरे दिन किसी से भी बात मत करो.

18. हर रोज अपने शरीर पर एक कट मारो.

19. ऊंची बिल्डिंग से कूद जाओ और अपनी जिंदगी को खत्‍म करो.  

Advertisement

20. किसी क्रेन पर चढ़िए या इसकी कोशिश करिए.  

 

Advertisement
Advertisement