BML Munjal University, गुड़गांव (हरियाणा) ने स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है.
इस कॉन्टेस्ट की खासियत यह है कि इसमें मोबाइल से ली गई तस्वीरें ही शामिल की जाएंगी. वहीं कॉन्टेस्ट की थीम रखी गई है : Student Life”, “This is my India” and “Preserving the Environment.”
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी को प्लेटफॉर्म देना है. इसमें 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता में जीतने वाले टॉप 3 छात्रों को पुरस्कार किया जाएगा. पहले विजेता को 50 हजार, दूसरे को 30 हजार और तीसरे को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तस्वीरों को सबमिट करना होगा.
ज्यादा जानकारी के लिए आप www.bml.edu.in/photocontest पर देखें.