scorecardresearch
 

Board Results: ये हैं वो 9 बोर्ड, जो इस सप्‍ताह जारी करेंगे रिजल्‍ट

कक्षा 12वीं और 10वीं के रिजल्‍ट आना शुरू हो गए हैं. जानिए ऐसे कौन से 16 बोर्ड हैं, जिनके अब रिजल्‍ट आने वाले हैं...

Advertisement
X
जानें कब आ रहे हैं रिजल्‍ट
जानें कब आ रहे हैं रिजल्‍ट

Advertisement

ये रिजल्‍ट सीजन है. 12वीं और 10वीं बोर्ड के रिजल्‍ट एक के बाद एक जारी किए जा रहे हैं. हालांकि अभी भी कुछ बड़े बोर्ड्स जैसे CBSE, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड के रिजल्‍ट आने बाकी हैं.

ये हैं वो बोर्ड, जो इन तारीखों को रिजल्‍ट जारी कर सकते है:

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आसाम
रिजल्‍ट- HSLC/AHM एग्‍जाम 2017: 31 मई को सुबह 10 बजे.

RRB NTPC Stage 2 CBT Exam 2017: rrbbpl.nic.in पर चेक करें रिजल्‍ट

आसाम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल
HSC (कक्षा 12वीं ऑर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) एग्‍जाम रिजल्‍ट 2017: 30 मई को सुबह 10 बजे.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)
कक्षा 12: 28 मई
कक्षा 10: 2 जून

बिहार बोर्ड
कक्षा 10 और 12: मई के अंत में

झारखंड एकेडमिक काउंसिल
कक्षा 12-साइंस एवं कॉमर्स- एग्‍जाम रिजल्‍ट: 29 मई
कक्षा 10- 29 मई

त्रिपुरा माध्‍यमिक कक्षा 10 रिजल्‍ट: 2 जून

Advertisement

Bihar12th board result: इन तीन दिनों में आ सकता है रिजल्ट

उत्‍तर प्रदेश बोर्ड
कक्षा 12, कक्षा 10: जून के पहले सप्‍ताह में

उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन
कक्षा 10: 30 मई को सुबह 11 बजे
कक्षा 12: 30 मई को सुबह 11 बजे

वेस्‍ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
माध्‍यमिक परीक्षा एग्‍जाम रिजल्‍ट: 27 मई को सुबह 10 बजे

Advertisement
Advertisement