केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम में कई बदलाव किए हैं, जिसके चलते छात्रों को स्कोर पाना बेहद मुश्किल होगा .
बदले हुए पैटर्न में राजनीति शास्त्र, इक्नॉमिकस, बिजनेस स्टडीज, एकाउंट विषयों में प्रश्नों को कम किया गया है. वहीं दूसरी ओर लंबे सवालों की संख्या बढ़ा दी गई है. राजनीतिशास्त्र में 31 प्रश्नों की संख्या को घटाकर 27 कर दिया गया है, वहीं इसके अलावा 2 नंबरों के प्रश्नों की संख्या 5 से घटाकर 3 कर दी गई है.
मैथमैटिक्स के पेपर में 29 के बजाय 26 प्रश्न होंगे, बिजनेस स्टडीज में 30 प्रश्न के बजाय 25 प्रश्न होंगे. पहले की अपेक्षा स्टूडेंट्स के पास अब ज्यादा स्कोर बना पाने के मौके कम ही होंगे.
इस बदलाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे स्टूडेंट्स को खासी परेशानी नहीं होगी, लेकिन अन्य स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानी का सामना करना होगा.