scorecardresearch
 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री गुल पनाग बनीं पायलट, अद्भुत मिसाल...

कभी मॉडलिंग और बॉलीवुड में जलवे बिखेरने वाली गुल पनाग को प्राइवेट प्लेन उड़ाने का लाइसेंस मिल गया है. जानें आखिर गुल पनाग किन वजहों से हैं खास...

Advertisement
X
Gul Panag
Gul Panag

Advertisement

गुल पनाग के नाम से परिचित लोग जानते हैं कि वह एक मॉडल, एक्टर और राजनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन जवां दिल इंसान हैं. आर्मी घराने में पैदा हुई गुल पनाग को बुलेट चलाना बेहद पसंद है. इसी क्रम में एक और जबर्दस्त उपलब्धि उनके खाते में जुड़ गई है. उन्हें अब हवाई उड़ान भरने का लाइसेंस मिल गया है. वह अब प्राइवेट प्लेन उड़ाते देखी जा सकेंगी.

फिटनेस उनके लिए विरासत का मामला है...
गुलपनाग कहती हैं कि उनके पिताजी भारतीय सेना से हैं. वह उन्हें रोज सुबह उठा कर दौड़ने और स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट करने के लिए कहते. शुरुआती दिनों में उन्हें यह अच्छा नहीं लगता था लेकिन आज की तारीख में वह अपने फिटनेस के लिए इसी रूटीन को धन्यवाद देती हैं. वह आज भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं.

Advertisement

एक ही समय पर निभाती हैं कई किरदार...
ऐसा नहीं है कि गुल पनाग के लिए यह कोई पहली उपलब्धि है. वह ब्यूटी क्वीन रहने के अलावा, मॉडलिंग, एक्टिंग, ट्रेवलिंग और इन सब विधाओं से अलग राजनीति में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. वह बीते लोक सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके अलावा वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और समसामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं.

उन्होंने हमारे भेदभावपूर्ण समाज में खूबसूरत उदाहरण दिया है कि यदि लड़कियां ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं. अब तो वह ऊपर होंगी और आसमां नीचे होगा...

Advertisement
Advertisement