scorecardresearch
 

किताबें जीवन जीने की ताकत देती हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ज्ञानपीठ सम्मान के 50वें आयोजन पर किताबों को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि किताबें ज्ञान का भंडार होती हैं और वह हमें जीवन जीने की ताकत देती हैं.

Advertisement
X
PM Narendra Modi (File)
PM Narendra Modi (File)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ज्ञानपीठ सम्मान के 50वें आयोजन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि किताबें ज्ञान का भंडार होती हैं और वह हमें जीवन जीने की ताकत देती हैं.

Advertisement

भारतीय ज्ञानपीठ सम्मान के 50वें आयोजन में 2014 के ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता मराठी साहित्यकार भालचंद्र नेमाड़े को 50वें ज्ञाानपीठ से सम्मानित किया गया .

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने नेमाड़े को शॉल, नारियल और 11 लाख की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया. प्रधानमंत्री ने देश में किताबों के प्रति लोगों के घटते लगाव पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज की नई पीढ़ी किसी चीज को पढ़ने या जानने के लिए लाइब्रेरी या किताबों का सहारा नहीं लेती, बल्कि वह 'गूगल गुरु' का सहारा लेती है.

मोदी ने भालचंद्र की तुलना देश के जाने माने दार्शनिक श्री अरविंदो से करते हुए कहा कि जिस तरह से अरविंदों दुनियाभर का भाषा और साहित्य पढ़ने के बाद अपने मूल जड़ों की ओर लौटने की बात करते हैं उसी तरह भालचंद्र भी अपने मूल की बात करते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि भालचंद्र नेमाड़े चौथे मराठी लेखक हैं जिन्हें भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया है.

Advertisement
Advertisement