scorecardresearch
 

स्पा थेरेपिस्ट बनकर कमाएं लाखों

लाखों में कमाना चाहते हैं तो स्पा थेरेपि में बनाएं बेहतर भविष्य...

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

जब आप किसी स्पा थेरेपिस्ट के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में सुखदायक आवाज, कोमल स्पर्श और आराम पहुंचाने वाले बर्ताव की तस्वीर उभरती है. ओरिएंट स्पा एकेडमी, जिसके कैंपस जयपुर और अहमदाबाद में हैं, स्पा थेरेपी में प्रोफेशनल डिप्लोमा का कोर्स कराती है. यह कोर्स कोई भी कर सकता है, बशर्ते उसे लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से आराम पहुंचाने में रुचि हो और वह उसमें अपना करियर बनाने की इच्छा रखता हो.

इस कोर्स में शुरुआत करने वाले स्टुडेंट्स को स्पा थेरेपी की सभी बुनियादी मसाज के तरीके सिखाए जाते हैं और उन्हें एक पेशेवर स्पा थेरेपिस्ट के तौर पर विकसित किया जाता है.

इसके तहत इंसानी शरीर की संरचना, शारीरिक क्रिया, आयुर्वेदिक और ओरिएंटल थेरेपियों और एस्थेटिक ट्रीटमेंट जैसे विषयों को शामिल किया गया है. इसमें कल्चर और कम्युनिकेशन पर भी मॉड्यूल रखा गया है, जो बहुत जरूरी है ताकि स्टुडेंट यह सीख सकें कि स्पा में कैसा माहौल होना चाहिए और एक स्पा थेरेपिस्ट के तौर पर उन्हें किस तरह का व्यवहार करना चाहिए. इस कोर्स के एक अनिवार्य अंग के रूप में छात्रों को किसी पांचतारा स्पा रिसॉर्ट में प्रोफेशनल अनुभव लेने के लिए कहा जाता है. यह संस्थान स्पा मैनेजमेंट और ऑपरेशंस पर भी प्रोग्राम चलाता है.

नौकरी के मौके:
इस कोर्स को पूरा करने वाले स्टुडेंट किसी स्पा और रेसॉर्ट में थिरेपिस्ट या ऐस्थेटीशियन की नौकरी पा सकते हैं. यह कोर्स करने के बाद आप स्वतंत्र रूप से अपना स्पा भी स्थापित कर सकते हैं.

Advertisement

सैलरी:
पहले साल में शुरुआती वेतन एक से दो लाख रु. तक हो सकता है.

कहां से करें पढ़ाई?
ओरिएंट स्पा एकेडमी एसपी-36बी, आरआइआइसीओ इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली-जयपुर हाइवे, जयपुर
www.orientspaacademy.com
info@orientspaacademy.com

Advertisement
Advertisement