scorecardresearch
 

ऑनलाइन सीखें इंग्लिश, British Council ला रहा है नया कोर्स

ब्रिटिश कांउसिल ने उन लोगों के लिए वेबसाइट लॉन्‍च की है, जो इंग्लिश इंप्रूव करना चाहते हैं.

Advertisement
X
नए कोर्स की शुरुआत
नए कोर्स की शुरुआत

Advertisement

ब्रिटिश कांउसिल ने उन लोगों के लिए वेबसाइट लॉन्‍च की है, जो इंग्लिश इंप्रूव करना चाहते हैं. इसकी पढ़ाई ऑनालइन होगी.

इसके माध्‍यम से ब्रिटिश कांउसिल रिटन और वर्बल स्किल को बढ़ाने में मदद करेगी. इसके लिए एक 6 सप्‍ताह का ऑनलाइन कोर्स चलाया जाएगा. इसका नाम होगा myEnglish course. इस कोर्स को ब्रिटिश कांउसिल टीचर्स कराएंगे.

जो छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 'शॉर्ट ऑनलाइन लेवल चेक' के जरिए आवेदन कर सकेंगे.

ये कोर्स 23 सितंबर 2017 से आरंभ हो जाएगा और इसके लिए 8,800 रुपए की फीस चुकानी होगी. काउंसिल ने कहा है, 'इस कोर्स के लिए 50 घंटे का समय होगा. जिसे हम छह सप्‍ताह में पूरा कराएंगे'.

   

 

Advertisement
Advertisement