ब्रिटिश काउंसिल में भारतीयों छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा
मौका है. हाल ही में ब्रिटिश काउंसिल ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट
प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले छात्रों के लिए इस वर्ष 600 स्कॉलरशिप
प्रदान करने की घोषणा की है.
यह सभी स्कॉलरशिप लंदन स्थित 55 यूनिवर्सिटी के माध्यम से दी जाएंगी. ब्रिटिश काउंसिल इसके पहले भी भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के कई सुनहरे अवसर निकालता रहा है, जिनमे सबसे प्रमुख है ग्रेट इंडियन स्कॉलरशिप .
रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने के लिए जो फंड खर्च किया गया था, इस बार उससे कहीं ज्यादा फंड की स्कॉलरशिप भारतीय छात्रों के लिए निकाली जाएंगी.
शिक्षा के स्तर पर भारत और लंदन के बीच बेहतर संबंध है, जिसे बेहतर बनाने के लिए ब्रिटिश काउंसिल अगले पांच सालों में कई नए प्रोग्राम भी लॉन्च करेगा. इन प्रोग्राम का उद्देश्य भारतीय छात्रों को उच्च शिक्षा में बेहतरीन अवसर प्रदान कराना है.