scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Board 10th Result 2025 Highlights: बिहार बोर्ड 10वीं में 82.11% छात्र पास, पहले स्थान पर 3 स्टूडेंट, यहां देखें नंबर

शशि भूषण कुमार | नई दिल्ली | 30 मार्च 2025, 10:13 AM IST

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Highlights: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इस बार छात्रों से ज्यादा छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा बेहतर रहा है. छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in पर भी मैट्रिक रिजल्ट देखा जा सकता है. 

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Out BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Out

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Highlights: बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है. बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) वार्षिक बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.11% रहा है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 छात्र बैठे थे, इनमें से कुल 12 लाख 89 हजार 294 छात्र पास हुए हैं. 

10वीं क्लास के छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत Aajtak.in पर भी मैट्रिक रिजल्ट स्टेटस देख सकते हैं. 

Steps to Check Bihar Board 10th Result 2025: तीन स्टेप में चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in के होमपेज पर बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
स्टेप 3: 10वीं रिजल्ट खुल जाएगा, इसे चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स
टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इस बार छात्रों से ज्यादा छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा बेहतर रहा है. इस बार तीन स्टूडेंट्स टॉप किया है. समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा ने टॉप किया है. तीनों स्टूडेंट्स ने 489 नंबर हासिल किए हैं.

आज दोपहर 12 बजे के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना कार्यालय के मुख्य सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में मैट्रिक के नतीजे जारी किए गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं क्लास का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और नंबर, जेंडर वाइज पास प्रतिशत आदि की घोषणा की गई.

 

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के एक दो विषय में फेल हो गए? ना हों परेशान, ऐसे सुधार सकते हैं अपने अंक

 

 

बता दें कि बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं. बिहार के विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं-लगभग 15.85 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षाएं निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित की गईं.

10:10 AM (कल)

Bihar Board 10th Result 2025: कैसा रहा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? यहां देखें

Posted by :- Aman Kumar

परीक्षा में उपस्थित हुए कुल विद्यार्थी:  15 लाख 58 हजार 77 छात्र 
पास होने वाले कुल विद्यार्थी: 1,279,294
कुल पास प्रतिशत: 82.11%
प्रथम श्रेणी: 470,845
द्वितीय श्रेणी: 484,012।
तृतीय श्रेणी: 307,792
टॉपर्स: साक्षी कुमारी, अशु कुमारी और रंजन वर्मा 489 नंबर (97.80%)
ग्रेस मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या: 16,645
 

12:55 PM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Result 2025: लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ा

Posted by :- Aman Kumar

2025 के बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट में लड़कों ने लड़कियों की तुलना में अधिक पास प्रतिशत हासिल किया है. लड़कों का पास प्रतिशत 83.65% रहा, जबकि लड़कियों का 80.67% रहा है.

12:49 PM (2 दिन पहले)

aajtak.in पर एक्टिव हुआ बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. छात्र यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

12:42 PM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Toppers List: यहां देखें बिहार बोर्ड मैट्रिक के टॉप 5 स्टूडेंट्स

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 में इस बार 123 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में जगह बनाई है. यहां देखें टॉप 5 में 25 स्टूडेंट शामिल हैं.

Advertisement
12:32 PM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Toppers: दो लड़कियों और एक लड़के ने किया टॉप, 489 नंबर

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार तीन स्टूडेंट्स टॉप किया है. समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा ने टॉप किया है. तीनों स्टूडेंट्स ने 489 नंबर (97.80%) हासिल किए हैं.

12:28 PM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Result 2025: मैट्रिक टॉप 10 में 123 स्टूडेंट्स

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इस बार छात्रों से ज्यादा छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा बेहतर रहा है.

12:25 PM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Result 2025 Declared: 10वीं में 82.11% स्टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) वार्षिक बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.11% रहा है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 छात्र बैठे थे, इनमें से कुल 12 लाख 89 हजार 294 छात्र पास हुए हैं.

12:15 PM (2 दिन पहले)

Bihar Board 1st Topper Prize: मैट्रिक के पहले टॉपर को मिलेंगे ₹2 लाख नगद

Posted by :- Aman Kumar

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पिछले साल टॉपर्स को दी जाने वाली इनामी राशि को इस बार दोगुना कर दिया गया है. अब 10वीं कक्षा के टॉप करने वाले छात्रों को पहले से कहीं ज्यादा पुरस्कार मिलेगा. इस साल जो छात्र पहला स्थान हासिल करेंगे, उन्हें 2 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी. इसके अलावा, उन्हें एक लैपटॉप, सम्मान पत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा.

12:10 PM (2 दिन पहले)

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के मुख्य सभागार में हलचल तेज हो गई है. टेबल पर जरूरी चीजें रख दी गई हैं. कुछ देर में शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष मैट्रिक का परिणाम घोषित करेंगे.

Advertisement
12:00 PM (2 दिन पहले)

कुछ ही देर में आएगा मैट्रिक रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

कुछ देर और... जारी होने वाला है मैट्रिक के 15 लाख छात्रों का परिणाम.

11:56 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: शुरू होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (bseb), पटना के मुख्य सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार लैपटॉप पर एक बटन दबाकर बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे.

11:42 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Result Direct Link एक्टिव होने वाला है

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

11:31 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Ka Result 2025: 10वीं में कितने नंबर आने पर ले सकते हैं कॉमर्स स्ट्रीम

Posted by :- Aman Kumar

10वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कम से कम 50% या उससे अधिक अंक (250+ अंक) होने पर आसानी से मिल जाती है, मैथ्स में अच्छे अंक होने से फायदा होता है.  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कुछ ही देर में मैट्रिक रिजल्ट जारी करने वाला है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए अपडे्टस पर नजर बनाए रखें.

11:15 AM (2 दिन पहले)

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 में टॉप 10 में 51 छात्र थे, पूर्णिया के शिवांकु थे टॉपर

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board Matric Result: पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को जारी किया गया था. 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हुए थे. बिहार के पूर्णिया जिले के शिवांकु ने पूरे बिहार में टॉप किया था. वहीं, इस परीक्षा में समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर रहे थे.

Advertisement
11:05 AM (2 दिन पहले)

82.91% रहा था पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. पिछले साल 82.91% छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा पास की थी. पिछले पांच साल का पास प्रतिशत यहां देखें-

2024 - 82.91%

2023–81.04%

2022–79.88%

2021–78.17%

2020–80.59%

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2025 Pass Percentage: बढ़ेगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का पासिंग परसेंटेज? यहां समझें गणित

10:55 AM (2 दिन पहले)

Class 10th Bihar Board Result: बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025 चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा AajTak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 2: aajtak.in के होमपेज पर बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: 10वीं का रिजल्ट स्टेटस खुल जाएगा, चेक कर सकते हैं.

 

10:39 AM (2 दिन पहले)

Sarkari Result Bihar Board 10th: 10वीं में कितने नंबर आने पर ले सकते हैं साइंस स्ट्रीम

Posted by :- Aman Kumar

10वीं के बाद स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) चुनने के लिए आमतौर पर 60% से ऊपर (300+ अंक) चाहिए, खासकर मैथ्स और साइंस में अच्छे नंबर(50% या उससे ज्यादा प्रत्येक में) होने जरूरी होते हैं.

10:25 AM (2 दिन पहले)

कितने नंबर पाने पर कौन सी डिवीजन मिलती है?

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 10th Result Kab Aaega: बिहार बोर्ड में डिवीजन आमतौर पर कुल प्रतिशत के आधार पर तय होती है. यहां एक सामान्य अनुमान है:  
फर्स्ट डिवीजन: 60% या उससे ज्यादा (यानी 300 या अधिक अंक, अगर कुल 500 नंबर हैं).  
सेकंड डिवीजन: 45% से 59% तक (225 से 299 अंक के बीच).  
थर्ड डिवीजन: 33% से 44% तक (165 से 224 अंक के बीच).

10:00 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Ka Result 2025: 10वीं में ये छात्र माने जाएंगे फेल, लेकिन.

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ घंटों में जारी होने वाला है. जो छात्र जिस विषय की परीक्षा में कम से कम 33 प्रतिशत प्राप्त नहीं कर पाएंगे उन्हें उस विषयों में फेल माना जाएगा. हालांकि एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिये पास होने का एक और मौका मिलेगा, लेकिन 2 से अधिक विषयों में फेल होने पर छात्रों को बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा. उस स्थिति में, छात्रों को वही कक्षा दोहरानी होगी.
 

Advertisement
9:36 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th 2025 Result: बिहार बोर्ड 10वीं पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है. यानी अगर हर विषय 100 नंबर का है, तो आपको प्रत्येक में कम से कम 33 अंक चाहिए. कुल मिलाकर सभी विषयों में 150 अंक (5 मुख्य विषयों के आधार पर) पास होने के लिए न्यूनतम जरूरत हो सकती है, लेकिन यह स्कूल और बोर्ड के नियमों पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: आटा चक्की चलाते हैं पिता, बेटी ने बिहार बोर्ड 12वीं में टॉप कर बढ़ाया मान, बताया कैसे पाए 96.8% नंबर

9:22 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board Matric Result: इन तीन वेबसाइट्स पर मिलेगा पर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:

Posted by :- Pallavi Pathak

matricresult2025.com

matricbiharboard.com

Aajtak.in

9:19 AM (2 दिन पहले)

साल 2024 में 10वीं कक्षा के इतने छात्र हुए थे पास

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल, बीएसईबी कक्षा 10वीं का परिणाम 1 मार्च, 2024 को घोषित किया गया था. पिछले साल हाई स्कूल की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.91 रहा था.  वहीं, कुल 4,52,302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की थी, जबकि 5,24,965 और 3,80,732 छात्रों दूसरे और तीसरे स्थान पर थे.

9:09 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Result 2025: सेव कर लें लिंक, जहां मिलेगा 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्र नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकेंगे.

Direct Link to Check Bihar Board 10th Result 2025

8:58 AM (2 दिन पहले)

Aajtak.in पर एक क्लिक में चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपकी 10वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement
8:41 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board Metric Result 2025: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) क्लास का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जाएगा. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नतीजे घोषित किए जाएंगे. नतीजे जारी होने के बाद छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

www.matricresult2025.com

www.matricbiharboard.com

https://www.aajtak.in/education/board-exam-results/bseb-bihar-board-10th-result

8:31 AM (2 दिन पहले)

Bihar Board 10th Result 2025: 15 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, जारी होने वाला है बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में उपस्थित हुए लाखों छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार था, जो आज खत्म होने वाला है. इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 15,85,868 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के शामिल हैं.

8:22 AM (2 दिन पहले)

BSEB Official Announcement: दोपहर 12 बजे आएगा मैट्रिक रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) रिजल्ट की तारीखों को लेकर लग रही सभी अटकलों पर ब्रेक लगाते हुए तारीख और समय (Bihar Board 10th Result Date and Time 2025) आधिकारिक जानकारी दे दी है. बीएसईबी की आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दी गई सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 शनिवार दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement