बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के होने वाली वार्षिक परीक्षा 2017 के लिए एडमिट कार्ड से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है.
12 साल की छात्रा ने लिखा PM को खत, रखी ये मांग...
नोटिफिकेशन के अनुसार जिन छात्रों को
अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है उन्हें मई
या जून के पहले सप्ताह में परीक्षा देने का मौका
दिया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन
CSE ने दिए ग्रीन स्कूल अवॉर्ड, पंजाब का स्कूल अव्वल
हालांकि, परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हो चुकी है और यह 25 फरवरी तक खत्म भी हो जाएगी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इसमें अपियर होने वाले छात्रों की संख्या कुल 12.61 है, जिसमें 7,04,868 छात्र व 5,56,925 छात्राएं हैं.
राज्य में 1274 सेंटर्स पर परीक्षा हो रही है.
जानिए बिहार बोर्ड के बारे में
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार
सरकार के तहत काम करता है और साल में दो
बार सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं लेता है.
स्कूल में परीक्षाओं के अलावा बिहार बोर्ड विभागीय
परीक्षाएं जैसे कि डिप्लोमा इन फिजिक्स
एजुकेशन, सर्टिफिकेट इन फिजिकल एजुकेशन
और टीचर ट्रेनिंग एग्जामिनेशन पर लेता है.