वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 का आम बजट पेश करते हुए उच्च शिक्षा के लिए लोन स्कीम की घोषणा की. जेटली ने कहा, 'हम उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन सेट अप करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि फंड की कमी के कारण कोई भी स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए'.
जेटली ने कर्नाटक में आईआईटी की स्थापना करने की भी घोषणा की है. जेटली ने एजुकेशन सेक्टर के लिए कुल 68,968 करोड़ रुपये देने की घोषणा की.
उन्होंने बाल विकास स्कीम के लिए1500 करोड़ खर्च करने का फैसला किया है. कई बड़े इंस्टीट्यूट्स के अलावे उन्होंने महाराष्ट्र में तीन नेशनल फार्मा संस्थान खोलने की भी घोषणा की है.