लोकसभा में आम बजट 2015-16 पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में स्कूली शिक्षा को सभी बच्चों तक पहुंचाने के लिए हर 5 किलोमीटर पर एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोलने की घोषणा की है.
इस का लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जो स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. हर 5 किलोमीटर पर स्कूल होने से ग्रामीण इलाकों की छात्राओं को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचेगा क्योंकि स्कूल न होने के कारण सबसे ज्यादा छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है.
आम बजट 2015-16 पेश करते हुए वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा और इसके माध्यम से रोजगार का सृजन भी किया जाएगा.