Education Budget 2020-21 : फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) का विषय Quantam Technology भविष्य में संभावनाओं के नये द्वार खोलने को तैयार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए क्वांटम टेक्नोलॉजी (Quantam Technology) पर जोर देकर सरकार की योजना बताई. वित्तमंत्री ने बजट में इस विषय के लिए अगले पांच साल में 8000 करोड़ खर्च करने की योजना बताई. सरकार इस तकनीक के नये प्रयोगों और शोध के लिए ये फंड देगी.
डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे भारत में क्वांटम फिजिक्स जैसे विषय काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस विषय के उपयोग के बारे में जानें.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से आगे है क्वांटम टेक्नोलॉजी
क्वांटम टेक्नोलॉजी आधुनिक युग में सबसे महत्वपूर्ण विषय के तौर पर उभरी है. टेक वर्ल्ड में इसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से भी आगे का विषय कहा जाता है. पूरी दुनिया में तकनीक क्वांटम टेक्नोलॉजी को पूरी तरह कंप्यूटर के जरिये ढालने और इस्तेमाल में लाने के लिए प्रयोग हो रहे हैं. तकनीकी विशेषज्ञ मानते हैं कि फीजिक्स के क्वांटम सिद्धांत पर ही कंप्यूटिंग की अवधारणा पूरी तरह टिकी हुई है. इस फील्ड में रिसर्च के लिए भी ये एक बेहतर विकल्प है. अगर आज क्वांटम कंप्यूटर तैयार हो जाए तो ये मौजूदा समय के सबसे ताकतवर सुपर कंप्यूटर से भी तेज होगा.
यहां पढ़ें- बजट 2020-21 से जुड़ी सभी खबरें
क्या है क्वांटम तकनीक
ये एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से डेटा और इन्फॉर्मेशन को कम से कम वक्त में प्रोसेस किया जा सकता है. क्वॉन्टम कंप्यूटर की मदद से कंप्यूटिंग से जुड़े टास्क कम से कम वक्त में किए जा सकेंगे. आज के दौर में उपलब्ध कंप्यूटर और अन्य डिजिटल डिवाइस से कई गुना कम समय में ये तकनीक डेटा प्रोसेस कर सकते हैं. प्रोसेसर की मदद से नई दवाओं की खोज से लेकर जिलों का मैनेजमेंट, रेलवे, एजुकेशन और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में नई क्रांति आ सकती है.
गूगल ने की थी पुष्टि
बीते साल ही गूगल ने पुष्टि की थी कि इसी तकनीक से कंपनी ने एक्सपेरिमेंटल क्वॉन्टम प्रोसेसर डिवेलप किया. ये प्रोसेसर करोड़ों की गणितीय गणनाएं चंद पलों में कर सकता है. अगर तुलना की जाए तो सुपर कंप्यूटर की मदद से भी इसे करने में अभी हजारों साल का वक्त लगेगा. गूगल ने दावा किया था कि इसकी मदद से कंप्यूटिंग पूरी तरह बदल जाएगी.
गूगल की रिसर्च और डिवेलपमेंट को साइंटिफिक जर्नल नेचर में पब्लिश किया और इसमें रिसर्चर्स ने लिखा है, 'क्वॉन्टम स्पीडअप को रियल वर्ल्ड में हासिल किया जा सकता है और इसके लिए कोई छिपा फिजिक्स सिद्धांत लागू नहीं होता.
कैसे व्यवहारिक प्रयोग में आता है ये विषय
क्वांटम टेक्नोलॉजी फीजिक्स और इंजीनियरिंग का एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जो क्वांटम फीजिक्स के सिद्धांतों पर निर्भर है. व्यावहारिक अनुप्रयोग के बारे में बात करें तो क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम सेंसर, क्वांटम क्रिप्टोग्राफी, क्वांटम सिमुलेशन, क्वांटम मेट्रोलॉजी और क्वांटम इमेजिंग - क्वांटम यांत्रिकी, विशेष रूप से क्वांटम एनटैंगलमेंट, क्वांटम सुपरस्पेशलिटी और क्वांटम टनलिंग के गुणों पर आधारित है. जॉन वॉन न्यूमैन के अनुसार, क्वांटम तकनीक पहले से मौजूद क्लासिकल मैकेनिक्स से पूरी तरह अलग है.