वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2015-16 को पेश करते हुए इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (ISM) के स्टूडेंट्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है. अब यह इंस्टीट्यूट आईआईटी में बदल जाएगा. इंस्टीट्यूट के आईआईटी में बदलने की बात करीब चार सालों से चल रही थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ISM को IIT में बदलने का वादा किया था, जिसे उनके वित्त मंत्री ने इस घोषणा के साथ पूरा कर दिया. इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 1926 में लॉर्ड इरविन ने करवाई थी.
यहां फिलहाल बीटेक, एमएससी, एमएससी टेक, एमफील और एमबीए की पढ़ाई करवाई जाती है. IIT में तब्दील होने के बाद यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध को बढ़ावा मिलेगा.