scorecardresearch
 

CBSE गणित परीक्षा: पेपर स्ट्रक्चर और 90 फीसदी अंक दिलाने वाले टॉपिक

एग्जाम देने से पहले  जानें कि CBSE गणित परीक्षा के किस टॉपिक से पूछे जाएंगे सवाल...

Advertisement
X
CBSE Logo
CBSE Logo

12वीं सीबीएसई की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ने गणित की परीक्षा देने के लिए पूरी तैयारी कर ली होगी. स्टूडेंट्स को जरूरत है अब सिर्फ गणित पेपर के स्ट्रक्चर को जानने की. एग्जाम देने से पहले यह जान लें कि आपसे एग्जाम हॉल में क्या पूछा जानेवाला है.

Advertisement

1. 12वीं गणित परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए पेपर के सभी सवाल करने जरुरी है.

2. आपसे तीन सेक्शन में सवाल पूछे जाएंगे.

3. सेक्शन ए में छह सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल के लिए एक मार्क्स तय किया गया है.

4. सेक्शन बी में 13 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल के लिए चार अंक तय किया गया है.

5. सेक्शन सी में 7 सवाल होंगे. प्रत्येक के लिए छह अंक निर्धारित किए गए हैं.

अगर आप इस परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाना चाहते हैं तो आपको गणित के इन टॉपिकों पर अच्छी पकड़ बनानी होगी.

1. कॉन्टिन्यूटी एंड डिफरेंशिएबिलिटी

2. 3-डायमेशनल जियोमेट्री

3. प्रॉबेबिलिटी

4. लिनियर प्रोग्रामिंग

5. एप्लीकेशन ऑफ डेरेवेटिव्स

6.  डिफरेंशिएल इक्वेशन

7. मैट्रिसेस एंड डिटर्मिनेंट्स

ये ऐसे टॉपिक हैं जिस पर आपकी मजबूत पकड़ है तो आप अपने दिलो-दिमांग को शांत और स्वस्थ्य रखें. परीक्षा हॉल में सवाल को समझकर हल करने से आप 90 फीसदी अंक जरूर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement