अगर आप अपने ऑफिस में अच्छा काम कर रहे हैं तो इसका प्रभाव आपकी सैलरी पर इस साल पड़ सकता है. इस साल कई कंपनियां ऐसे कर्मचारियों को 20 फीसदी से ज्यादा इंक्रिमेंट दे सकती हैं.
एऑन हेविट, टावर्स वॉटसन और टीमलीज जैसी टैलेंट एंड कॉम्पंसेशन फर्मों के मुताबिक ज्यादातर सेक्टर्स में इंक्रिमेंट डबल डिजीट में हो सकते हैं. कई सेक्टर्स जैसे ई-कॉमर्स, टेक्नोलॉजी सेक्टर और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सैलरी बढ़ने के ज्यादा आसार हैं.
वहीं, टेक्नोलॉजी सेक्टर में अच्छे टैलेंट को कंपनी में बनाए रखने के लिए इंडस्ट्री में इंक्रिमेंट की जाएगी. वहीं, ई-कॉमर्स सेक्टर अगले छह महीने में एक लाख से ज्यादा लोगों को हायर कर सकता है. एक्सपैंशन बढ़ाने के साथ-साथ इसमें भी टैलेंट को बचाने के लिए सैलरी इंक्रिमेंट की जाएगी.